अंबिकापुर@वृद्धाश्रम निवासरत स्व. जगदीश प्रसाद गुप्ता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कलेक्टर, दी श्रद्धांजलि

Share

अंबिकापुर,23 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आस्था निकुंज वृद्धाश्रम,अजिरमा में रह रहे 67 वर्षीय निराश्रित वृद्ध स्व. जगदीश प्रसाद गुप्ता का आज निधन हो गया। मूलतः जौनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी स्व. गुप्ता विगत लगभग 30 वर्षों से अम्बिकापुर में रहकर जीवन यापन कर रहे थे, पिछले 5 वर्षों से वृद्धाश्रम में निवासरत थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर स्वयं शंकरघाट पहुँचे और स्व. गुप्ता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई तथा कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम में निवासरत अन्य बुजुर्गों की भी समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी,जनपद सीईओ अम्बिकापुर,वृद्धाश्रम स्टाफ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply