कोरबा,22 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा-पश्चिम बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में निर्माण कार्यों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। नगर पालिका क्षेत्र के सभी 30 वार्डों में जारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उठे सवालों के बीच नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर ने एक निजी फर्म को लैक लिस्ट करने की मांग की है। इससे पहले विधायक प्रतिनिधि लक्खू शर्मा ने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को लिखित शिकायत सौंपी थी, जिसमें नगर के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता और घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया गया था। मंत्री के निर्देश पर जोनल डायरेक्टर (जेडी) बिलासपुर की ओर से गठित जांच कमेटी ने नगर पालिका उपाध्यक्ष गायत्री कंवर, गोवर्धन कंवर, भागवत विश्वकर्मा और सीएमओ की मौजूदगी में पालिका क्षेत्र में सघन जांच की गई । जांच में सामने आया कि लगभग सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हैं। चाहे वो सड़क निर्माण हो या नाली निर्माण, हर जगह घटिया सामग्री का उपयोग और नियमों की अनदेखी साफ नजर आई। अब इस पूरे मामले में नगरवासियों की नजर जिला प्रशासन और मंत्री अरुण साव पर टिकी है कि दोषियों पर क्या कार्यवाही होती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur