अंबिकापुर@बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस का घेराव राज्यपाल के नाम सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन

Share


अंबिकापुर,22 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार द्वारा 18 माह में चौथी बार की गई विद्युत दरों की वृद्धि के विरोध में आज अंबिकापुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के नेतृत्व में कार्यपालन अभियंता, सीएसपीडीसीएल के कार्यालय (नमनाकला) का घेराव कर राज्यपाल के नाम 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सरगुजा जिले की सभी लॉक कांग्रेस कमेटियों ने हिस्सा लिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अब तक घरेलू बिजली दरों में प्रति यूनिट कुल 80 पैसे की बढ़ोतरी की है। हालिया बढ़ोतरी में घरेलू उपभोक्ताओं पर 20 पैसे, गैर-घरेलू पर 25 पैसे,और किसानों के कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। कांग्रेस ने इसे जनविरोधी फैसला बताते हुए बिजली न्याय के नाम से प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि भाजपा दावा कर रही है कि यह मामूली वृद्धि है, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। रमन सिंह के 15 वर्षों के कार्यकाल में बिजली दरों में 94 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं 18 माह की वर्तमान सरकार में यह वृद्धि 13 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। उन्होंने गरीब और अमीर उपभोक्ताओं पर समान रूप से दरें बढ़ाने को सामाजिक न्याय के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश विद्युत उत्पादन में सरप्लस है,तब दरों में बढ़ोतरी करना अनुचित और जनविरोधी है।
विद्युत अधिकारियों से चर्चा, सुधार के मिले आश्वासन : टी.एस. सिंहदेव और प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण यंत्री आर.के. मिश्रा,कार्यपालन अभियंता एस.पी. कुमार (शहर) और नागवंशी (ग्रामीण) से चर्चा की। सिंहदेव ने विद्युत विभाग की मेंटेनेंस नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार कटौती के बावजूद सुधार नहीं हो रहा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ट्रांसफॉर्मर फेल होने पर शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 3 दिनों में बदल दिया जाएगा। इसके साथ ही बताया गया कि कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत विद्युत सबस्टेशनों का निर्माण मानसून के बाद शुरू किया जाएगा। वहीं, फ्यूज कॉल सेंटर की व्यवस्था को भी जल्द दुरुस्त करने और सुरेश सोनी के परिजनों को मुआवजा देने का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान अमरजीत भगत,बालकृष्ण पाठक,अजय अग्रवाल, जे.पी. श्रीवास्तव,शफी अहमद,द्वितेन्द्र मिश्रा, गुरुप्रीत बाबरा, हेमंत सिन्हा,मो. इस्लाम, दुर्गेश गुप्ता और मदन जायसवाल सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
ज्ञापन की मुख्य मांगें…


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply