भुवनेश्वर@ ओडिशा विजिलेंस विभाग ने डीएफ ओ के 7 ठिकानों पर मारा छापा

Share


115 प्लॉट्स समेत करोड़ों की संपत्ति उजागर
भुवनेश्वर,21 जुलाई 2025 (ए)।
ओडिशा विजिलेंस विभाग ने केओंझर जिले के केंदु पत्ता डिवीजन में कार्यरत एक डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर नित्यनंद नायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान नायक के पास और उनके परिवार के नाम पर कुल 115 प्लॉट्स, एक चार मंजिला आलीशान बिल्डिंग, 1.55 लाख रुपये नकद, 200 ग्राम सोना, दो कारें, कई हथियार और कीमती टीक की लकड़ी से बने फर्नीचर सहित करोड़ों की संपत्ति बरामद की गई है। विजिलेंस विभाग ने 20 जुलाई 2025 को सुबह से ही नित्यनंद नायक की संपत्तियों पर एक साथ 7 जगहों पर छापेमारी शुरू की। ये छापे अंगुल, केओंझर और नयागढ़ जिलों में स्थित उनके निजी और सरकारी ठिकानों पर मारे गए। छापेमारी के दौरान विजिलेंस की 7 टीमों, जिनमें 3 डीएफओ10 इंस्पेक्टर और कई सपोर्टिंग स्टाफ शामिल थे। विजिलेंस ने विशेष न्यायालय, विजिलेंस, केओंझर से जारी सर्च वारंट के आधार पर जांच की। विजिलेंस अधिकारियों ने जो संपत्ति अब तक उजागर की है उसके अनुसार डीएफओ के पास से अंगुल के तुरंगा में करीब 9000 वर्गफुट की चार मंजिला इमारत, 1992-2024 के बीच खरीदे गए कुल 115 प्लॉट्स जिनमें से 53 प्लॉट्स नायक के नाम पर, 42 प्लॉट्स पत्नी के नाम पर,16 प्लॉट्स दो बेटों के नाम पर और 4 प्लॉट्स बेटी के नाम पर हैं। सभी प्लॉट्स अंगुल के छेंडीपदा में स्थित हैं। इन प्लॉट्स की रजिस्टर्ड सेल डीड वैल्यू करीब ₹2.5 करोड़ बताई गई है, लेकिन असल कीमत इससे कहीं अधिक हो सकती है क्योंकि जमीन रजिस्ट्रेशन में अंडरवैल्यूएशन की आशंका जताई जा रही है।
1.55 लाख रुपये की नकद और 200 ग्राम सोने के जवाहरात भी मिले
डीएफओ के घर से लगभग ₹1.55 लाख नकद भी मिले हैं। विजिलेंस के छापेमारी में डीएफओ के घर से 200 ग्राम सोने के जवाहरात भी मिले हैं। इतना ही नहीं बल्कि डीएफओ को कीमती सागवान की लकड़ी और फर्नीचर का भी बड़ा शौक था। उनके ठिकानों से भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी से बने फर्नीचर, इंटीरियर और सजावटी सामान बरामद हुए हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply