अम्बिकापुर,20 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने साइबर अपराध के तहत म्यूल अकाउंट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से मिली सूची के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। इस मामले में प्रतीक कश्यप नामक एक म्यूल अकाउंट धारक के खिलाफ साइबर ठगी का मामला सामने आया था, जिसमें कुल 12 लाख की ठगी का आरोप है। पुलिस ने प्रतीक कश्यप को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। इसके बाद, पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए म्यूल अकाउंट से जुड़े एक और व्यक्ति अल्ताफ हुसैन अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की। अंसारी ने फरीद अंसारी के झांसे में आकर यूको बैंक में खाता खुलवाया और अपनी पासबुक, एटीएम कार्ड और सीम कार्ड को आरोपी फरीद को दे दिया। जांच में यह भी सामने आया कि फरीद अंसारी ने इन दस्तावेजों को 2000/- के बदले प्रतीक कश्यप को बेच दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी फरीद अंसारी को गिरफ्तार किया, जिसने अपनी आपराधिक गतिविधियों को स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया और मामले की जांच जारी है।
