कोरबा,20 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में मदिरा का सेवन करने के शौकीनों की चिंता कई कारणों से बढ़ रही है। उनकी प्रिय चीज में अगर खतरनाक जीव-जंतू नजर आये तो परेशान होना लाजिमी है। इसी कड़ी में कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा नगर की शासकीय देशी मदिरा दुकान से खरीदी गई एक बोतल में कीड़ा मिलने के बाद लोगों ने हंगामा किया। जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग पर आबकारी विभाग के द्वारा उक्त मदिरा दुकान का संचालन किया जा रहा है। छ.ग. एक्साईज की ओर से लॉंच किये गए प्रोडक्ट यहां पर रखे गए हैं। बताया जा रहा हैं की रविवार को भी कुछ मदिरा शौकीन वहा मदिरा का क्रय करने पहुंचे थे। इस दौरान क्रय की गई एक बोतल का अवलोकन करने पर डर के साथ हंगामा मच उठा । वजह उक्त बोतल में काले रंग का कीड़ा पाया जाना था । मदिरा क्रय करने के लिए संबंधित व्यक्ति ने भुगतान कर दिया था। ऐसे में हंगामा का आधार मजबूत हो गया। खबर वायरल हुई तो आसपास के लोग भी यहां जमा हो गए। उन्होंने कहा कि हम लोग कामकाज की थकान और तनाव कम करने के लिए जिस चीज का इस्तेमाल करते हैं वह हमारे स्वास्थ्य के लिए तनाव पैदा कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बॉटलिंग प्लांट में सुरक्षित रूप से कामकाज किया जा रहा है तो उक्त बोतल में कीड़ा कहां से आ गया। इससे पहले कोरबा जिले की कुछ दुकानों में मदिरा में मिलावट करने के मामले भी सामने आ चुके हैं और जिसपर कई बार गंभीर सवाल भी उठे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur