नियमित वेतन,नियमितीकरण की कर रहे मांग…
रायपुर,20 जुलाई 2025(ए)। कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश भर में शुरू किये गए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के स्टाफ ने शिक्षा विभाग में संविलियन और नियमतिकरण की मांग तेज कर दी है। इसी कड़ी में इन स्कूलों में कार्यरत संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और सीएम विष्णुदेव साय के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। यह धरना-प्रदर्शन संघ के संरक्षक तापस रॉय, प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के मार्गदर्शन, रायपुर संभाग में संभाग अध्यक्ष संजीव कुमार ध्रुव के निर्देशन और जिला रायपुर के जिला अध्यक्ष पायल कश्यप के नेतृत्व में दिया गया। संघ ने नियमित वेतन वृद्धि एवं वेतनमान निर्धारण की मांग की है, इनकी दूसरी मांग शिक्षा विभाग में समावेशन (संविलियन) एवं नियमितीकरण की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur