
सोनहत 19 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। गोंगपा के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक हसदो नदी के उद्गम स्थल मेड्रा स्थल पहुंचकर भोलेनाथ महादेव पर जल चढ़ाया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की, इसी दौरान श्याम सिंह ने क्षेत्र के कई ग्रामो में भ्रमण कर कार्यकर्ताओ से मुलाकात किया और ग्राम जनों से भी उनका हाल चाल जान कर समस्याओं से अवगत हुए, साथ ही शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया । उल्लेखनीय है कि मरकाम द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है ज्ञात हो कि गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने कुछ दिन पूर्व ही धरना प्रदर्शन किया था।