बिलासपुर,19 जुलाई 2025 (ए)। बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में के.के. श्रीवास्तव के खिलाफ करीब 8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। श्रीवास्तव, जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं, पर आरोप है कि उन्होंने अमलताश कॉलोनी प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप के तहत हुए मुनाफे में से अपने दिवंगत साझेदार के परिजनों को उनका हिस्सा नहीं दिया।
