बेंगलुरु@ डीजीपी की बेटी को 1 साल की सजा

Share

100 किलो सोने की तस्करी का आरोप
बेंगलुरु,17 जुलाई 2025 (ए)।
मशहूर कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी के मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। मामले में जांच के बाद उन्हें 1 साल की गैरजमानती सजा सुनाई गई है। रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में सीओएफ ईपीओएसए अधिनियम के तहत 1 साल की सजा सुनाई गई है, जिसमें ज़मानत की अनुमति नहीं दी गई है। रान्या को 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डीआरआई अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था, जब वह दुबई से लौटकर बेंगलुरु पहुंची थीं। रान्या के पास से 14.2 किलो सोना बरामद किया गया था, जिसकी कीमत लगभग ₹12.5 करोड़ है।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply