आदेश के बाद भी कर्मचारियों को नहीं भेजा जा रहा है मूल कार्यालय में
खड़गवां,16 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा संलगनिकरण पूर्णतः समाप्त कर दिया गया है सरकार के आदेश का पालन खड़गवां विकासखंड में नहीं किया जा रहा है छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा स्थानांतरण करने का आदेश जारी किया है एवं साथ ही कहा है कि संलगनिकरण पूर्णतः समाप्त किया जाए जो अपने मूल कार्यालयों से दूसरे कार्यालयो में संलग्न है उन कर्मचारियों को तत्काल मूल कार्यालय भेजा जाए जून माह से संलगनिकरण का आदेश समाप्त माना जाए लेकिन विकासखंड खड़गवां में छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।
जबकि शिकायतकर्ता ने शिकायत किया गया था कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी अन्य कार्यालयों में संलग्न किए गए हैं। जो कि राजस्व विभाग में ऐसे कर्मचारियों को मूल विभाग भेजा जाए शिकायत के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पत्र जारी कर शिक्षा विभाग के संलग्न कर्मचारियों को मूल पद शिक्षा विभाग में वापस किया जाए मगर आज तक एक माह बाद भी कर्मचारियों को वापस नहीं भेजा गया है। छत्तीसगढ़ शासन का आदेश भी जारी है कि संलगनिकरण पूर्णतः खत्म करते हुए विकासखंड खड़गवां के अधिकारियों के द्रारा छत्तीसगढ़ शासन के आदेश की अवहेलना की जा रही है।
जिससे शिक्षा विभाग में पदस्थ कर्मचारियों के राजस्व विभाग में संलग्न होने के कारण कार्यालय एवं शालाओं में कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur