- लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर शहरवासियों के आंदोलन की संभावनाओं को लेकर प्रकाशित खबर पर पुलिस कप्तान ने लिया संज्ञान
- रात्रि गश्त और जगह जगह बैरिकेटिंग लगाकर शहर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिसकर्मी
- कोरिया जिले में लगातार घट रही चोरी की घटनाओं को लेकर दैनिक घटती-घटना ने लगातार प्रकाशित की थी खबर,जिले की पुलिसिंग पर उठाया था सवाल…
-रवि सिंह-
कोरिया,16 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। दैनिक घटती-घटना की खबर का एक बार फिर से असर देखने में सामने आया है जहां कोरिया जिले के पुलिस कप्तान ने जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में लगातार घट रही चोरी की घटनाओं के मामले में दैनिक घटती घटना की उस खबर पर संज्ञान लिया है जिसमें शहरवासियों के द्वारा आंदोलन किए जाने का उल्लेख था और असुरक्षा भावना की वजह से शहरवासी कभी भी शहर बंद करने निर्णय लेने तैयारी कर रहे थे। दैनिक घटती घटना ने इस मामले में अपनी जनसरोकार वाले कर्तव्य को महत्वपूर्ण समझा और लगातार जिला मुख्यालय सहित जिले में घट रही चोरी की घटना पर जिले की पुलिसिंग पर सवाल उठाया जिसके बाद जिले के कप्तान ने जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर रात्रि गश्त सहित जगह जगह रात में बैरिकेटिंग कर जांच पड़ताल और आने जाने वालों से पूछताछ का निर्णय लिया और उसे अमल में भी तत्काल लाने आदेश जारी किया।
बता दें कि अब जिले की पुलिस चुस्त नजर आने लगी है और रात में जगह जगह बैरीकेट लगाकर पुलिस आने जाने वालों से पूछताछ कर रही है। जिले में चोरी की घटनाएं जो थमने का नाम नहीं ले रहीं थीं और लगातार ऐसे वारदातों की ख़बरें सामने आ रहीं थीं जिसमें चोर भी पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर हैं ऐसे में पुलिस कप्तान का गश्त करने के लिए बैरिकेटिंग करने के लिए आने जाने वालों से रात में पूछताछ करके का निर्णय एक अच्छी पहल मानी जा रही है और लोगों का मानना है कि अब कम से कम चोरों को पकड़े जाने का भय होगा और शायद चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सकेगा। हाल फिलहाल में घटी कई चोरी की घटनाओं के बाद शहर सहित अन्य जगह के लोग जहां भयभीत थे वहीं वह शाम होते ही अपने आशियाने की सुरक्षा को लेकर अपनी कीमती समानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो जाते थे,उनकी चिंता ही अब आंदोलन और विरोध प्रदर्शन का रूप लेने जा रही थी जिसके अंतर्गत शहर बंद करने की तैयारी आम शहरवासी करने वाले थे जिसके आधार पर दैनिक घटती घटना ने खबर का भी प्रकाशन किया था। चोरी की पिछली घटी घटनाओं को लेकर जिला मुख्यालय के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी जरूरी है क्योंकि चोरों का पकड़ा जाना उनकी पहचान सामने आना ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने जरूरी होती है। जिले के लोग पुलिस कप्तान के इस निर्णय से बेहद प्रसन्न हैं जरा निश्चित हुए हैं जिसमें रात्रि गश्त और बैरिकेटिंग की व्यवस्था किए जाने का निर्णय उन्होंने लिया है वहीं लोगों की मांग है कि पुरानी चोरी की घटनाओं की गुत्थी भी पुलिस जल्द सुलझाए और प्रभावित व्यक्ति को उसका चोरी गया सामान वापस दिलाएं।
कोरिया पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकती है…
कोरिया जिले की पुलिस भले ही खबरों को संज्ञान में लेकर अब बढ़ते चोरी के मामलों में रोक लगाने मशक्कत करने निकल चुकी है बड़े प्रयास वह जारी कर चुकी है लेकिन कोरिया पुलिस यदि चाह ले वह अपनी बेहतर कार्यप्रणाली से प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग मामले में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित कर सकती है,बता दें कि कोरिया जिले के पुलिस विभाग में ऐसे पुलिसकर्मियों की आज भी कमी नहीं है जो किसी भी मामले को अपराध के न सुलझा सकें,जरूरत है कि ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान की जाए और उन्हें लगातार नई चुनौती देकर उन चुनौतियों से समाधान निकालने तत्पर रखा जाए। जिले के ऐसे कई पुलिसकर्मी हैं जो काफी अनुभवी हैं और जिनका अपना एक गुप्तचर समूह भी है जो मामलों में गोपनीय जानकारी उन्हें प्रदान कर पुलिस की मदद कर सकता है।
सत्ता के गलत दबाव के विरुद्ध जाकर पुलिस अपराध को कर सकती है खत्म
जिले में लगातार घट रही चोरी की ही घटनाएं मात्र ऐसे अपराध नहीं है जिसमें जिले की पुलिस अभी तक असफल है या जिन मामलों में चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है,जिले में अन्य कई और ऐसे अपराध हो रहे हैं जिन पर रोक लगाना जरूरी है,जिले में जुआ,नशे की अवैध कारोबार सहित कोयला चोरी का भी अवैध कारोबार संचालित होता है जो अब तक रोका नहीं जा सका है,बता दें कि कोयला नशीली दवाओं का कारोबार और जुए का कारोबार लगातार जारी रहने वाला कारोबार जिले में आज भी संचालित होता है जिसकी खबरें सामने आती रहती हैं, जिले की पुलिस और पुलिस कप्तान चाह लें तो यह अपराध भी जिले से पूरी तरह खत्म हो सकते हैं और इसके लिए बेहतर इक्षाशक्ति की जरूरत है और राजनीतिक दबावों से इन मामलों में दूरी इनकी रोक के लिए आवश्यक होगी।
कोई भी अधिकारी चार पुलिस थाने वाले जिले में अपनी बेहतर कार्यप्रणाली से बेहतर पुलिसिंग स्थापित कर सकता है…
कोरिया जिला कुल चार पुलिस थानों का ही जिला रह चुका है,एक जिले के हिसाब से मिलने वाली सभी सुविधाओं से कोरिया जिला भी परिपूर्ण है ऐसे में केवल बेहतर कार्यप्रणाली मात्र से कोई भी अधिकारी कोरिया जिले में बेहतर पुलिसिंग स्थापित कर सकता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur