रायपुर,14 जुलाई 2025 (ए)।छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित निर्माण भवन में विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर के इंजीनियरों से संवाद करते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य की सभी सड़कें और पुल-पुलिए दिसम्बर 2025 तक पूरी तरह गड्ढामुक्त चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि शासन के निर्देशों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
