-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,12 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय खड़गवां का भवन एकदम जर्जर स्थिति में हो गया है कल शाम को परियोजना कार्यालय खड़गवां में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के भर्ती के लिए फार्म जमा किये जाने का आखरी दिन था उसी वक्त परियोजना कार्यालय की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिरा जिससे कार्यालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। किसी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई जबकि कार्यालय मे फार्म जमा करने वालों की भीड़ जैसे ही खत्म हुई की छत के प्लास्टर का एक बडा हिस्सा भरभरा कर जमीन पर गिर गया इस भवन की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। अभी तो बरसात की शुरुआत है आगे तो पूरी बरसात होना बाकी है और भवन के छत से पानी भी टपक रहा है एवं प्लास्टर भी गिर रहा है। इस जर्जर भवन में कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। परियोजना कार्यालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारीयों में भवन में बैठकर कार्य करने से डर रहे हैं जिससे हर वक्त किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जनहित में प्रशासन से मांग है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि परियोजना भवन में आने-जाने वाले लोगों की एवं कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur