- नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद के प्रथम जन्मदिवस अवसर पर उनका बढ़ता जनाधार आगामी विधानसभा में उनके विधानसभा प्रत्याशी बनने की राह आसान करेगा ?
- एक बेहतर संयोग के बीच प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह का जन्मदिवस मनाया गया…
- नगर पंचायत गठन होने का दिन व गायत्री सिंह के जन्मदिवस की तिथि दोनों एक हैं जिसे लेकर उत्साह भी खूब दिखा…
- नगर पंचायत बनने के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया तो वहीं प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष का जन्मदिवस भी काफी भव्य रहा…


-रवि सिंह-
कोरिया,12 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के नवगठित नगर पंचायत पटना की प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह का 11 जुलाई को जन्मदिवस मनाया गया,यह जन्मदिवस उनके समर्थकों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाया गया वहीं इसमें नगर पंचायत के निर्वाचित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत करते हुए नगर की प्रथम महिला को बधाई शुभकामनाएं प्रदान किया। प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष का यह जन्मदिवस काफी खास भी रहा इस बार क्योंकि यह पहला अवसर था जब नगर के लोगों के साथ उन्होंने अपना जन्मदिवस भी धूमधाम से मनाया वहीं उन्होंने नगर पंचायत गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ जनों का सम्मान भी नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ किया,बता दें कि यह एक अच्छा संयोग देखने को मिला कि नगर पंचायत के गठन की तिथि और प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष के जन्मदिवस की तिथि एक ही है और इस बार यह तिथि और महत्वपूर्ण इसलिए रही क्योंकि प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष जो निर्वाचित हुईं उनके जन्मदिवस के ही दिवस नगर पंचायत पटना के गठन की पहली वर्षगांठ थी,नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्यों ने इस तिथि को काफी भव्य स्वरूप में मनाया और इस दौरान वरिष्ठ नगर जनों का सम्मान भी किया उन्होंने और प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष का जन्मदिवस भी उत्साह पूर्वक मनाया,इस अवसर पर नगर के अनेकानेक लोगों ने जिनमें वरिष्ठ जन भी शामिल थे ने खुद पहुंचकर प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष को शुभ जन्मदिवस की बधाई दी वहीं उन्होंने नगर पंचायत गठन के प्रथम वर्षगांठ को भी लेकर भी आपस में बधाई दी भी स्वीकार भी की। प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रथम जन्मदिवस पर उनका बढ़ता जनाधार भी देखने को मिल और सोशल मीडिया पर जहां बधाई का तांता लगा देखा गया वहीं खुद पहुंचकर भी जिले के लोगों ने जनप्रतिनिधियों ने पटना नगर पंचायत अध्यक्ष को शुभ जन्मदिवस की बधाई दी। अध्यक्ष गायत्री सिंह की बढ़ती लोकप्रियता और उनका बढ़ता जनाधार कहीं उनके लिए विधानसभा का रास्ता तो नहीं तय कर ले जाएगा यह भी कयास अब लगाए जा रहे हैं और यह प्रश्न भी उठने लगे हैं वहीं तीसरी बार उन्हें पटना की जनता ने अपना स्नेह प्रदान किया और सत्ता के शीर्ष पर नगर पंचायत मामले में पहुंचाया है इस तरह वह किस्मत सहित जनता के स्नेह से धनी मानी जाती हैं और उनका कार्यव्यवहार और सरल सहज व्यवहार के साथ जनसरोकार से उनका जुड़ाव इसका मुख्य कारण माना जाता है।
प्रथम नगर अध्यक्ष के जन्मदिवस सहित नगर पंचायत के गठन की तिथि एक…उत्सव स्वरूप मनाया गया दोहरे संयोग का यह अवसर
प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष के जन्मदिवस की तिथि और नगर पंचायत के गठन की तिथि एक होने का अवसर उत्सव स्वरूप में मनाया गया,इस अवसर पर निर्वाचित नगर पंचायत सदस्यों सहित नगर वासियों ने बधाई देने में काफी उत्साह दिखाया,सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा जो देर रात तक चलता रहा वहीं नगर पंचायत कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया जिनमें सेवानिवृत शिक्षक भी शामिल थे।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष को भी बधाईयां प्रदान की गईं और उनका जन्मदिवस मनाया गया।
प्रथम नगर अध्यक्ष को मिली ढेरों बधाईयां,दिखा बढ़ा हुआ जनाधार,क्या भविष्य में बन सकती हैं विधानसभा प्रत्याशी?
प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष पटना के जन्मदिवस अवसर पर बधाई देने वालों की संख्या काफी बड़ी नजर आई, सोशल मिडिया में इस अवसर पर बधाईयों का तांता लगा नजर आया,घर कार्यालय पहुंचकर भी बधाईयां प्रदान करने वालों ने बधाई दी,यह बधाईयां और लोगों का उत्साह प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष का बढ़ा हुआ जनाधार साबित करता है,ऐसे में यह सवाल उठता है कि जिस गति से गायत्री सिंह की लोकप्रियता बढ़ रही है क्या वह विधानसभा के लिए प्रत्याशी बनाई जा सकती हैं,वैसे किस्मत की धनी गायत्री सिंह व्यवहार कुशल हैं और जनता के लिए सर्व उपलध रहकर जनसरोकार से जुड़े रहना उनकी खूबी है ऐसे में यह कयास की वह भावी प्रत्याशी भाजपा विधानसभा हो सकती हैं इसको बल भी मिलता है, वैसे भाजपा में प्रत्याशी बनने की फिलहाल होड़ लगी हुई है और आगे मौका किसे मिलेगा यह पार्टी ही तय करेगी वैसे गायत्री सिंह भी उन लोगों में शामिल होती नजर आ रही हैं जो संभावित और मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।
शुभचिंतकों सहित कार्यकर्ताओं ने मनाया अध्यक्ष का जन्मदिवस,आयोजन कर कटवाया अध्यक्ष से केक
गायत्री सिंह के शुभचिंतकों सहित कार्यकर्ताओं ने एक छोटा सा आयोजन किया और अपने अध्यक्ष के जन्मदिवस को यादगार बनाया,इस अवसर पर केक कटवाकर उन्हें बधाईयां दी गईं जहां पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर बधाई देने का काम किया, इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष भी पहुंचे,गायत्री सिंह के जन्मदिवस पर आयोजन के दौरान आयोजनकर्ता शुभचिंतक ने आयोजन में नगर के भी वरिष्ठ लोगों को आमंत्रित किया और उनके बीच आयोजन उत्साह से साथ संपन्न किया गया।
दो पंचवर्षीय सरपंच का कार्यकाल अब नगर पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी, जनता से लगातार मिल रहा समर्थन गायत्री सिंह का राजनीतिक सफर
गायत्री सिंह का राजनीतिक सफर दो पंचवर्षीय सरपंच का कार्यकाल और वर्तमान में नगर पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी,कुल मिलाकर अब तक उन्हें तीन पंचवर्षीय कार्यकाल के लिए जनता ने समर्थन प्रदान किया है,पटना नगर में उनके पति भी नगर पंचायत गठन के पूर्व सरपंच रह चुके हैं और इस तरह उनके परिवार को पटना से लगातार स्नेह मिला है यह नजर आता है,गायत्री सिंह किस्मत की भी धनी हैं और उनकी निर्णय क्षमता उनकी दूरदर्शिता दर्शाती है,कभी दलों से न जुड़ने वाली गायत्री सिंह ने भाजपा की सदस्यता तब ग्रहण की जब नगर पंचायत का गठन हुआ वहीं भाजपा ने भी अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित सीट से गायत्री सिंह जो आरक्षित श्रेणी से आती हैं उन्हें मौका दिया, पटना की जनता और किस्मत ने भी गायत्री सिंह का साथ दिया और वह प्रथम नगर अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंच गईं, वैसे किस्मत की धनी इस मामले में उन्हें माना जाता है कि तीन पंचवर्षीय कार्यकाल के बाद के विरोधी लहर के बाद भी वह जीत दर्ज कर ले गईं,गायत्री सिंह कुशल चुनाव संचालक भी हैं और अपने चुनाव में वह स्वयं निर्णय लेकर चुनाव प्रचार की कमान संभालती हैं यह भी बताया जाता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur