एक ही कंपनी,नया मामला, 97 मजदूर रेस्क्यू,फिर भी एफ आईआर नहीं…
रायपुर,12 जुलाई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर मजदूरों के शोषण की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। करीब छह साल पहले 2019 एक कंपनी के फ्रेंचाइजी अधिकार वाली पार्ले फैक्ट्री से 27 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया था। अब उसी मालिकाना हक वाली खरोरा स्थित उमाश्री राइस मिल कैंपस में संचालित मोजो मशरूम फैक्ट्री से 97 मजदूरों को बंधुआ मजदूरी से छुड़ाया गया है,जिनमें महिलाएं,पुरुष और करीब 20 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं।इन मजदूरों में महिलाएं,पुरुष और करीब 20 नाबालिग बच्चे शामिल हैं। महिला बाल विकास विभाग और बचपन बचाओ आंदोलन संस्था की संयुक्त कार्रवाई में ये मजदूर रेस्क्यू किए गए। मजदूरों का आरोप है कि उनसे 24-24 घंटे जबरन काम करवाया गया, मारपीट की गई, और न तो वेतन दिया गया, न बाहर निकलने की इजाजत।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur