प्राइवेट स्कूलों को फिर से आरटीई के तहत देना होगा प्रवेश
बिलासपुर,12 जुलाई 2025 (ए)। हाईकोर्ट के डिविज़न बेंच ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए आदेश पारित किया कि डीपीएस रिसाली, शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10, एवं डीएवी हुडको माइलस्टोन से निष्कासित किए गए 74 विद्यार्थियों को आरटीई के तहत तत्काल प्रभाव से विद्यालय में पुनः अध्ययन की अनुमति दी जाए। बिलासपुर. हाई कोर्ट के डिविज़न बेंच ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए डीपीएस रिसाली,शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10, एवं डीएवी हुडको माइलस्टोन से निष्कासित किए गए 74 विद्यार्थियों को तत्काल प्रभाव से विद्यालय में प्रवेश देने का निर्देश दिया है। इस आदेश के साथ ही कोर्ट ने डीईओ के आदेश को निरस्त कर दिया है।
