पुलिस ने 12 छात्रों को किया गिरफ्तार, कांग्रेस ने की कार्रवाई की निंदा
मनियारी नदी के जर्जर पुल की मरम्मत की मांग पर किया आंदोलन
बिलासपुर,12 जुलाई 2025 (ए)। तखतपुर में जर्जर मनियारी पुल और खराब सड़कों के मरम्मत की मांग पर छात्रों ने चक्काजाम किया था। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को भी रोक लिया गया था। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।
मंत्री को बदलना पड़ा अपना रास्ता
दरअसल मंत्री के काफिले को देखते ही छात्र सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने बिलासपुर से होकर मुंगेली की ओर जा रहे मंत्री के काफिले को आगे रवाना होने देने के लिए समझाने की कोशिश की, मगर छात्र नहीं हटे। आखिरकार मंत्री को रूट बदलकर जाना पड़ा।
बिलासपुर-जबलपुर हाईवे की हालत जर्जर
छात्रों का आरोप है कि बिलासपुर-जबलपुर हाईवे की हालत बारिश में इतनी खराब हो गई है कि यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी पलट गई थी, दोपहिया वाहनों में टक्कर हो गई थी। प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई, इसलिए मजबूरी में उन्हें आंदोलन करना पड़ा।
सरकारी अस्पताल में प्रसूता के परिजनों से मिठाई के लिए 5000 रुपयों की मांग!
पुलिस ने की इन छात्रों की गिरफ़फ्तारी
इस चक्काजाम के बाद तखतपुर पुलिस ने 12 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बादल निर्मलकर, इंद्राज सिंह ठाकुर, विरेंद्र ताम्रकार, राजू निर्मलकर, शैलेन्द्र मानिकपुरी, करन गोस्वामी, दीनू ठाकुर, अभय क्षत्री, दीपक यादव, अमर निर्मलकर, जयदीप श्रीवास और रवि श्रीवास शामिल हैं। इन में से कई छात्र अभी पढ़ाई भी कर रहे हैं।
कांग्रेस ने की आलोचना
कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए छात्रों पर केस कर रही है। जनता जल्द ही इस दमनकारी रवैये का जवाब देगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur