सरकारी गाड़ी में बर्थडे मनाना पड़ा महंगा
कोर्ट ने ठोका जुर्माना…
बिलासपुर,11 जुलाई 2025 (ए)। कुछ दिन पहले बलरामपुर डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। वीडियो में डीएसपी की पत्नी सरकारी वाहन में अपना जन्मदिन मनाते हुए रील बना रहीं थीं। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए स्वतः संज्ञान लिया और राज्य सरकार को डीएसपी की पत्नी पर
एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने डीएसपी की दोषी पत्नी पर जुर्माना भी लगाया है लेकिन अभी तक औपचारिक रूप से राशि का खुलासा नहीं किया गया है। यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया था जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी सरकारी वाहन के बोनट पर बैठकर नीली बत्ती लगे वाहन के साथ केक काटते हुए अपना जन्मदिन मना रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद आमजन में आक्रोश देखा गया और सरकारी संसाधनों के दुरूपयोग पर सवाल उठने लगे।
