बीरभूम@ सिउड़ी विधानसभा में ही 372 जिंदा वोटर हो गए मृत घोषित

Share


बीरभूम,11 जुलाई 2025 (ए)।
सीएम ममता बनर्जी चुनाव आयोग से लेकर ईवीएम मशीन को लेकर तमाम शिकायतें उठाती रही हैं। लेकिन हैरत की बात है कि बीरभूम जिले के सिउड़ी विधानसभा में ही 372 जिंदा वोटर हो गए मृत घोषित कर दिए गए। जी हां,सिउड़ी विधानसभा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब 372 जीवित मतदाताओं को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया गया। यह मामला सामने आते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वे खुद को जीवित साबित करने के लिए प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला चार्ट

Share इमरजेंसी कोटा आवेदन की समय सीमा भी बदलीनई दिल्ली,11 जुलाई 2025 (ए)।अगर आप ट्रेन …

Leave a Reply