Breaking News

कोरिया/पटना@ हड़ताल के बीच एसईसीएल के द्वारा जबरदस्ती कोयला परिवहन करवाने के चक्कर में भाजपा नेत्री के पति की गई जान

Share


हड़ताल के बीच एसईसीएल जबरदस्ती ट्रैकों से कोयला परिवहन कर रहा था तेज रफ्तार ट्रक में भाजपा नेत्री के पति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
भाजपा नेत्री के पति मसाला लेने गए थे दुकान और रोड के किनारे खड़े थे इसी बिच ट्रक चालक कोयला लेकर जाते समय व्यक्ति को बनाया अपना शिकार।
एसईसीएल प्रबंधन के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की हो रही मांग।
भाजपा नेत्री के पति मसाला लेने गए थे दुकान और रोड के किनारे खड़े थे इसी बीच ट्रक चालक कोयला लेकर जाते समय व्यक्ति को बनाया अपना शिकार


रवि सिंह-
कोरिया/पटना, 09 जुलाई 2025 (घटती-घटना)।
एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान एसईसीएल पांडावपारा जबरदस्ती कोयला परिवहन करवा रहा था और ट्रक ड्राइवर एसईसीएल प्रबंधन के दबाव में जबरदस्ती कोयला लेकर पांडावपारा से कटोरा साइडिंग जा रहा था कि सड़क के किनारे भाजपा नेत्री बबीता गोयन के पति संदीप गोयन मसाला लेने के लिए दुकन गए हुए थे और दुकान के पास खड़े थे उधर से आ रही कोयला लेकर ट्रक ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया,जिससे उनकी मौत हो गई और एसईसीएल प्रबंधन के लापरवाही इसमें साफ उजागर हो रही है आखिर एसईसीएल प्रबंधन को ऐसी क्या मजबूरी थी कि श्रमिक संघ के एकदिवसीय हड़ताल के बीच वह कोयला परिवहन करने के लिए अड़े हुए थे? दिनभर कोयला का परिवहन बंद था शाम को जबरदस्ती एसईसीएल प्रबंधन ने ट्रक ड्राइवर पर दबाव बनवाया और कोयला पांडावपारा से कटोरा साइडिंग जा रहा था और पांडावपारा एसईसीएल अस्पताल के सामने नशे में धुत चालक ने एक व्यक्ति को रौंद दिया और यह मामला काफी आगे बढ़ गया और भाजपा नेत्री के पति होने के वजह से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल व स्थानीय विधायक भईया लाल राजवाड़े भी अस्पताल पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त केंद्रीय श्रमिक संगठन के द्वारा 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया था,जिसे लेकर पूरे कोल इंडिया में ही यह हड़ताल थी एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में भी हड़ताल का असर देखने को मिला दिन भर श्रमिक संगठन हड़ताल को सफल बनाने के लिए जुटे रहे और कोई भी कम पर नहीं गया और दिनभर ट्रैकों के पहिए थमे रहे पर शाम जैसे ही हुआ एसईसीएल प्रबंधन अपनी लापरवाही दिखाते हुए हड़ताल के बीच अपना कोयला परिवहन करवाना जरूरी समझा और दबाव बनाते हुए कोयले का जबरजस्ती परिवहन करवा रहा था जिसकी वजह से जो ड्राइवर कोयला परिवहन के लिए तैयार नहीं थे उन पर भी दबाव देकर जबरदस्ती ट्रक को पांडावपारा खदान से कोयला लेकर कटोरा साइडिंग भेजा जा रहा था इसी बीच एसईसीएल अस्पताल के पास एक दुकान मसाला लेने गए हुए भाजपा नेत्री बबीता गोयन के पति संदीप गोयन को उसे ट्रक ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया पर वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद यह बवाल बढ़ गया और एसईसीएल प्रबंधन का विरोध होने लगा, परिजनों का कहना था कि पांडावपारा प्रबंधन के लापरवाही है,जब हड़ताल था तो उसे दौरान क्या एसईसीएल के लिए इतना जरूरी था कि कोयला परिवहन? श्रमिक संघों को नीचा दिखाना चाहता था? हड़ताल को वह प्रभावित करना चाहते थे? जिसकी वजह से उनकी कोयला परिवहन करने की जिद ने एक व्यक्ति की जान ले ली, उस ट्रक वाले से ज्यादा दोषी परिजन एसईसीएल प्रबंधन को मान रहे हैं, उस घटना का यदि एसईसीएल प्रबंधन जबरदस्ती कोयला परिवहन नहीं करता तो शायद उस व्यक्ति की जान नहीं जाती इसे लेकर लोग विरोध में बैठे रहे, साथ ही एसईसीएल प्रबंधन के ऊपर एफआईआर दर्ज हो इसकी उन्होंने के द्वारा मांग की जा रही थी, मृतक के परिजनों को एसईसीएल प्रबंधन से नौकरी दे मांग रखी गई,जिस पर स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक ने एसईसीएल प्रबंधन से बातचीत करने का श्वसन दिया और संवेदना व्यक्त कर वह चलते बने।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply