रायपुर,09 जुलाई 2025 (ए)। राजधानी रायपुर में अवैध शराब कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। लालपुर स्थित सरकारी शराब भट्टी में मिलावटी और बिना होलोग्राम की शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि एक बंद पड़ी राइस मिल में अवैध बॉटलिंग प्लांट संचालित किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि इस अवैध प्लांट के संचालन में ठेका कंपनी बीआईएस के कई पदाधिकारी भी संलिप्त हैं। मामले में निलंबित एडीईओ अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगे हैं, जो हर महीने 50 हजार रुपए की अवैध वसूली कर रहा था।
मुख्य आरोपी शेखर बंजारे उर्फ चैतदास बंजारे ने पूछताछ में कई बड़े राज उगले हैं। आरोपी सुपरवाइजर को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं टिकरापारा थाना पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि टिकरापारा थाना में आरोपी के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी कई बड़े नामों के सामने आने की संभावना है। आबकारी विभाग ने मामले की जांच को और तेज कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur