फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
रायपुर,09 जुलाई 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने एक जिम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने गोल्डस जीवाईएम में धुंआ उठते देखा। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया.
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक,राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने गोल्ड जिम में तड़के सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग बढ़ती गई और काला धुंआ उठने लगा। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने धुंआ उठते देखा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur