रायपुर,09 जुलाई 2025 (ए)। राज्य में निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के बंद होने का सिलसिला जारी है। हाल ही में पांच और कॉलेजों ने इस शैक्षणिक वर्ष में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया है। इसके साथ ही ये कॉलेज बंद हो गए हैं। इनमें एमएनएआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी,सेंट मैरीज इंजीनियरिंग कॉलेज,स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,मल्लारेड्डी इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर विमेन और मल्लारेड्डी इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं। इसके साथ ही इनमें सभी सीटें रद्द हो गई हैं। सरकार द्वारा शुल्क प्रतिपूर्ति जारी नहीं किए जाने से कॉलेज संघर्ष कर रहे हैं। चूंकि प्रबंधन कॉलेजों को चलाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए प्रबंधन धीरे-धीरे कॉलेजों को बंद कर रहा है। कुछ अन्य प्रबंधन बिना किसी शुल्क प्रतिपूर्ति के निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों की राह पर चल रहे हैं। निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने वालों को शुल्क प्रतिपूर्ति लागू नहीं होती है। कोई आरक्षण नहीं है। इन शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने वालों को ही फीस देनी होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur