पटना@ बिहार में महागठबंधन का महा प्रदर्शन

Share


बंद में दिखी राहुल,तेजस्वी यादव और दीपांकर की तिगड़ी…

बिहार में महागठबंधन के बुलाए गए बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है,बंद में राहुल गांधी,तेजस्वी यादव और भाकपा (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य शामिल हुए…
बिहार बंद के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में वाहनों के चक्का जाम किए गए और कई जगह ट्रेनों तथा हाईवे को रोक दिया गया…
विपक्षी दलों का आरोप है कि चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत दलित, पिछड़े,अल्पसंख्यक और गरीब वर्गों के वोट काटने की साजिश की जा रही है…


पटना,09 जुलाई 2025 (ए)।
बिहार में महागठबंधन के बुलाए गए बंद का बड़ा असर दिखाई दे रहा है. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी भी पहुंचे जो कि तेजस्वी यादव और भाकपा (माले) दीपांकर भट्टाचार्य के साथ बंद में शामिल हुए। राज्य के अलग-अलग इलाकों में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने वाहनों के चक्का जाम कर दिए. राहुल गांधी चुनाव के सिलसिले में बिहार का कई बार दौरा कर चुके हैं, लेकिन ये पहली बार है जब वो किसी मूवमेंट का हिस्सा बनने के लिए बिहार पहुंचे हैं।
बिहार में चक्का जाम का असर
राज्य के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को सुबह-सुबह आंदोलन का असर दिखाई पड़ा है। भोजपुर के बिहिया में पूर्व विधायक दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों समर्थकों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर नारेबाजी की। इसी तरह राजद कार्यकर्ताओं ने दरभंगा जंक्शन पर नमो भारत ट्रेन का चक्का जाम कर दिया। राजद नेता प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य करवा रही है।
तेजस्वी की लोगों से अपील
बिहार बंद में कांग्रेस और राजद के अलावा महागठबंधन में शामिल अन्य दल हिस्सा ले रहे हैं। बंद के दौरान चुनाव आयोग के फैसले का विरोध किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,बिहार बंद और चक्काजाम में शामिल होइए और लोकतंत्र को बचाइए। गरीबों, पिछड़ों,दलितों और अल्प संख्यकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की चुनाव आयोग और भाजपा की साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे। आज नहीं जागे तो कल वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा।
बिहार में क्यों बुलाया गया बंद
बंद के दौरान कई जगह ट्रेनों को भी रोक दिया गया तो कुछ जगह हाईवे बंद कर दिए गए। बिहार में कई दिनों से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर सियासी हंगामा मचा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के जरिए दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और गरीब-मजदूरों के वोट काटने की साजिश की जा रही है। विपक्ष ने इसे वोटबंदी बताते हुए विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।
जब सुरक्षाकर्मियों ने कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को राहुल गांधी के ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया
पटना: बिहार में एसटीआर के विरोध में बुधवार को इंडिया ब्लॉक की ओर से चक्का जाम बुलाया गया. इंडिया ब्लॉक के मार्च के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता एक ओपन ट्रक पर सवार हुए. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी ट्रक पर चढ़ने की पूरी कोशिश की लेकिन पप्पू यादव को ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया गया। पप्पू यादव को ट्रक पर चढ़ते वक्त रोकने के वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. इसके बाद पप्पू यादव वहां से निकल गए। सिर्फ पप्पू यादव ही नहीं बल्कि कन्हैया कुमार को भी ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया गया।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply