अम्बिकापुर@तीन महीने का राशन लेने हितग्राहियों के छूट रहे पसीने

Share


सोसायटियों में नहीं है राशन
कार्डधारियों को एक साथ तीन माह का राशन दिए जाने से चावल का उठाव अधिक हो रहा है। इस सोसायटियों में बार-बार चावल खत्म हो जा रहे हैं। सोसायटी संचालकों द्वारा राशन के लिए विभाग को बार-बार डिमांड भेजा जा रहा है पर समय पर विभाग चावल सोसायटी को आपूर्ति नहीं करा पा रही है।
प्रदाय केन्द्रों में भी दबाव
जिला खाद्य अधिकारी का कहना है कि एक साथ तीन माह का राशिन वितरण किए जाने से खपत ज्यादा हो रही है। एक कार्डधारी को कम से कम एक से ढेढ़ मि्ंटल चावल मिल रहे हैं। इस लिए खपत ज्यदा है। वहीं जिले के तीन राशन प्रदाय केन्द्रों में भी दबाव है। हमाली दिन रात कार्य में लगे हुए हैं।

ये हो रही परेशानी

  1. एक साथ तीन महीने का राशन देने की व्यवस्था में,सर्वर की समस्या के कारण हितग्राहियों को राशन प्राप्त करने में देरी हो रही है।
  2. हितग्राहियों को तीन महीने के राशन के लिए 6 बार फिंगर लगाना पड़ रहा है। जिससे समय अधिक लग रहा है।
  3. हितग्राही एक साथ तीन महीने का राशन लेने में असमर्थ हैं क्योंकि दुकानदारों के पास पर्याप्त मात्रा में राशन उपलध नहीं है।
  4. राशन प्राप्त करने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं।
    ये है जिले की स्थिति
    जिले में सोसायटियों की संख्या कुल 519
    शहरी क्षेत्र में 67
    राशन कार्डधारियों की संख्या 3 लाख अधिक
    हितग्राहियों की संख्या 9 लाख से अधिक
    अम्बिकापुर,05 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। शासन द्वारा एक साथ तीन महीने का राशन वितरण किया जा रहा है। तीन माह का राशन लेने में हितग्राहियों को पसीने छूट रहे हैं। एक साथ तीन महीने का राशिन वितरण का कार्य जून महीने से किया जा रहा है। एक माह बीतने के बावजूद भी जिले के अधिकांश हितग्राही राशिन नहीं ले पाए हैं। हालांकि विभाग द्वारा 80 प्रतिशत कार्डधारियों को राशन वितरण किए जाने का दावा किया जा रहा है। जबकि आज भी कार्डधारियों को राशन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कई सोसायटी में चावल नहीं होने से हितग्राही वापस लौट रहे हैं।
    जून,जुलाई व अगस्त महीने का एक साथ राशन वितरण किया जाना है। इसका मुख्य कारण शासन के गोदामों में भरे पड़े खाद्यान को खाली कर नया भंडारण किए जाने का भी बात सामने आ रहा है। एक साथ तीन माह का राशिन लेने के लिए कार्डधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सर्वर समस्याओं और ओटीपी प्राप्त करने में कठिनाई के कारण कई हितग्राही तीन महीने का राशन लेने के लिए 6 बार ओटीपी प्राप्त करने की आवश्यकता के कारण परेशान हैं और कुछ मामलों में सर्वर की समस्याओं के कारण उन्हें अभी भी केवल एक महीने का राशन मिल रहा है।
    हालांकि विभाग द्वारा 80 प्रतिशत कार्डधारियों को राशन वितरण किए जाने का दावा किया जा रहा है। जबकि आज भी कार्डधारियों को राशन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कई सोसायटी में चावल नहीं होने से हितग्राही वापस लौट रहे हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति द्वारा तीन माह के राशन वितरण के लिए अंतिम तिथि 7 जुलाई तक निर्धारित की गई थी, लेकिन अधिकांश कार्डधारियों को अब तक राशन नहीं मिलने पर शासन द्वारा समय बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है।

Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply