रायपुर,05 जुलाई 2025 (ए)। रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ोतरी के लिए निरीक्षण के दौरान रिश्वतखोरी के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की कार्रवाई के बाद अब राज्य सरकार भी सक्रिय हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं।स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी, संचालक डॉ. यूएस पैकरा और पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के डीन डॉ. विवेक चौधरी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। मंत्री ने कॉलेज की पूरी कार्यप्रणाली की भी जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। घोटाले में आंबेडकर अस्पताल में पदस्थ सह-प्राध्यापक डॉ. अतिन कुंडू की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, जो रावतपुरा कॉलेज के निदेशक भी बताए जा रहे हैं। उनके खिलाफ प्रशासनिक लापरवाही को लेकर कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur