बिलासपुर,@ एसईसीएल के भूविस्थापित को 30 साल बाद मिला न्याय

Share

हाईकोर्ट ने वारिस को नौकरी देने का दिया आदेश
पहले फर्जी व्यक्ति को दे दी थी नौकरी
बिलासपुर,03 जुलाई 2025 (ए)।
एसईसीएल की दीपका कोयला खदान के लिए सालों पहले जो जमीन अधिग्रहित की गई थी, उसके एवज में जमीन के मालिकों को एसईसीएल में नौकरी और मुआवजा दिया गया। इसी कड़ी में दीपका गांव की एक महिला की जमीन अधिग्रहित की गई। उसे मुआवजा तो दिया गया, लेकिन नौकरी किसी फर्जी व्यक्ति को दे दी गई, जिसने महिला का बेटा होने का दावा किया था। इस मामले में महिला तीन दशक तक कानूनी लड़ाई लड़ती रही और आखिरकार उसे अब जाकर न्याय मिला है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply