Breaking News

चिरमिरी@क्या चिरमिरी के चना चोर नेता के आतंक से निगम सहित वार्ड के लोग परेशान ?

Share

रवि सिंह-
चिरमिरी,03 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। नगर निगम के वार्ड क्रमांक एक में इन दिनों एक चना चोर के नाम से चर्चित ठग नेता गरीब कमजोर बुजुर्ग किसानों और विधवा महिलाओं की जमीन कब्जा करने के कारण पुनःसुर्खियों में बना हुआ है, निगम के एक गरिमामय पद का दुरुपयोग करते हुए,राजस्व विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाकर किसानों के जमीनों का अपने नाम से फर्जी पेपर बनवा रहा है और कइयों का बनवा लिया है ऐसा सूत्रों का दावा है,वर्षों से काबिज स्थानीय किसान लोगों की जमीनों को हड़प रहा है। चना चोर नेता अपने करनी से पार्टी सहित पूरे शहर का नाम कर रहा बदनाम, यहां तक की निगम भी बदनामी से नहीं है अछूता यह सूत्रों का कहना है,इसके ऊपर एक ठेकेदार का है हाथ जो इसके लिए करता है पैसे खर्च,वह ठेकेदार भी ऐसे नेताओं को अपना उल्लू सीधा करने के लिए पाल रहा है। ऐसे लोगों से भाजपा को नुकसान पहुंच सकता है इसीलिए इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना भी जरूरी हो गया है नहीं तो पार्टी की लुटिया डूबा देंगे यह नेता।
मिली जानकारी के अनुसार यह नेता पिछले कई वर्षों से भाजपा की सक्रिय राजनीति में सक्रिय हैं अपनी नेतागिरी की आड़ में पिछले कुछ ही वर्षों में चावल घोटाला,चना घोटाला,मिट्टी तेल घोटाला अवैध ईट भट्ठा का संचालन करवाना, दूसरे भट्टे वालों से लेवी वसूलना अवैध ट्रैक्टर चलाकर रेता और कोयला चोरी करवाना, चोरी का कोयला आपूर्ति करवा कर करोड़ों का आसामी बनना इनकी फितरत है यह बताया जा रहा है, इन दिनों इन घोटालेबाज ने नया धंधा प्रारंभ कर दिया है,रायपुर और बिलासपुर के कुछ बड़े जमीन दलालों के संपर्क में है और यहां लाचार गरीब मजदूर और मजबूर लोगों का चयन कर उनकी जमीनों को जबरदस्ती सत्ता की चमक धमक दिखाकर और धमकाकर राजस्व के जिम्मेदार अधिकारियों पर संघ और संगठन का दबाव बनाकर गरीबों की जमीनों पर कजा करना प्रारंभ कर दिया है,बिना रजिस्ट्री बिना भूमि स्वामी के सहमति के बगैर जमीन को अपने नाम करवा लिया है जिसकी शिकायत लगातार जिम्मेदार अधिकारियों तक की जा रही हैं लेकिन सत्ता की दलाली करने वाले अधिकारीयो के कान में जू तक नहीं रेंग रही है और उसी के इशारों पर नाच रहे हैं वह लोग यह आरोप कई लोगों का है।
गरीबों को लूटकर अपने आप को बड़ा नेता व अमीर बनाने में जुटा है चना चोर नेता…
सूत्रों का यह भी आरोप है कि वर्षों से सोसाइटी चलाकर गरीबों के अनाज और तेल में डाका डालकर लूट का खसोट कर यह धीरे-धीरे नेता बन गया यह चनाचोर पहले भूमि स्वामियों की फर्जी शिकायत करता है फिर भूमि स्वामी को घर अपने चेले-चपाटों को भेजता है कहता है कि कुछ व्यवस्था कर दो शिकायत वापस ले लूंगा जो पैसा अधिकारियों को दोगे वह पैसा मुझे दे दो फिर मैं शिकायत नहीं करूंगा यदि तुम अधिकारियों को मैनेज करोगे तो फिर मैं आप सबके खिलाफ शिकायत करूंगा इससे बढि़या मुझे ही मैनेज कर लो अपना खेती करो और खूब कमाओ वैसे भी छत्तीसगढ़ सरकार धान की बंपर खरीदी कर रही है, मेरे से मिलकर रहोगे तो मैं ध्यान तो खरीदवाई दूंगा बोनस अलग से दिलवा दूंगा ऐसा भी कह कर लोगों को ठगने का काम कर रहा है,चनाचोर नेता सरकारी गाड़ी में दिन रात घूम कर लोगों के जमीन हड़पने का काम कर रहा है प्रत्यक्ष सदस्यों के मुताबिक लगभग 50 एकड़ जमीन यह हड़प चुका है। वार्ड क्रमांक 1 के सभी नागरिक कहते हैं कि लोग वर्षों वर्षों से उस जमीनों पर अपना खेती-बाड़ी कर रहे हैं और काबिज हैं यह कल हमारे सामने पैदा हुआ है और सभी जमीनों पर अपना कजा बता रहा है अधिकारी भी कैसे हैं जो इस घृणित विकृत मानसिकता के व्यक्ति की बात सुन रहे हैं, भाजपा सरकार अमीर गरीब छोटा बड़ा सबको साथ लेकर सबका विकास चाहती है या बीजेपी का जिम्मेदार पदाधिकारी अपने फायदे के लिए सरकार के मानसा में पानी फेर रहा है और सरकार को बदनाम कर रहा है।
क्या जबसे उनकी समर्थन वाली सरकार आई है यह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं?
वार्डवासियों ने बताया कि जब से इसके समर्थन वाली सरकार आई है यह मानसिक संतुलन खो बैठा है इसका पैर जमीन पर नहीं है किसी भी जमीन को अपना बता रहा है और सभी जमीनों को कब्जा कर हथियाना चाहता है रोज तहसील एसडीएम एवं कलेक्टर कार्यालय जाकर कुछ न कुछ जानकारी निकालते रहता है और लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत करते रहता है, फिर उनसे सेटिंग करवाने के एवज में पैसा लेता है और उनको अपने पीछे घूमते रहता है कई किसानों ने तो यह भी बताया है कि इसने लाखों रुपए जमीन का पेपर सही करने के नाम से नाजायज वसूल लिए हैं, उसके बाद भी पेपर सही नहीं करवाया है पैसा वापस मांगने पर कहता है मैंने अधिकारियों को दे दिया है आप उनसे जाकर ले लो,आपका काम अधिकारी करते हैं अब आपका काम नहीं कर रहे तो मैं क्या कर सकता हूं कहोगे तो चल करके पूछवा दूंगा,ऐसा करके लोगों को टहला रहा है,ऐसा नहीं है कि यह काम अब बंद कर दिया है अब फिर नए-नए लोगों के खिलाफ शिकायत करके उनसे भी उगाही कर रहा है यह सिलसिला अभी भी जारी है।
संघ और संगठन के दम पर खूब फुदक रहा है चना चोर नेता साथ ही अपने स्वार्थ के लिए इन दिनों सत्ता का कर रहा है दुरुपयोग
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक एक के चिंताझोर में राजस्व की बड़ी मात्रा में जमीने है किसी जमाने में इसके परिवार के अग्रज स्थानीय किसानों की जमीनों पर अधिया में खेती-बाड़ी किया करते थे,आधा खुद लेते थे और आधी फसल भू स्वामी को दे देते थे यह सिलसिला पिछले 30-40 वर्षों से चला आ रहा है धीरे-धीरे यह व्यक्ति उन जमीनों पर अपनी काली निगाह जमाए बैठा था जब भाजपा की सरकार आई तो यह नगर निगम में एक जिम्मेदार पद का दुरुपयोग करते हुए राजस्व के अधिकारियों कर्मचारियों एवं पटवारी पर जबरन दबाव बनाकर उन जमीनों का अपना अधिकार बताने लग गया है और बिलासपुर रायपुर की कुछ बड़े जमीन इन्वेस्टर से सौदा कर उन कृषि भूमि को करोड़ों रुपए में बेचने का जुगाड़ लगा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह उन सभी जमीनों का कुछ एडवांस पैसा भी ले लिया है अब इन्वेस्टर लोग इस पर दबाव बना रहे हैं और जमीन की रजिस्ट्री करवाना चाह रहे हैं तो यह बौखला कर राजस्व अधिकारियों को राजनीतिक धमक एवं आर्थिक लाभ दिखाकर उस जमीन को अपना बताकर फर्जी पट्टा बना रहा है कुछ का बनवा भी लिया है। लगभग एक दर्जन से अधिक किसानों की जमीन को यह अपना और अपने परिवार का बातकर आए दिन विवाद कर रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी को भी की है उन्होंने भी न्याय दिलाने की बात कही है।
भाजपा संगठन भी इसके काले कारनामों से अवगत,प्रदेश संगठन के एक जिम्मेदार पदाधिकारी को भ्रमित कर करता है या अवैध कार्य,भाजपा संगठन को भी इसके भ्रष्ट आचरण की लेनी चाहिए जानकारी
पोड़ी निवासी भाजपा के एक जिम्मेदार पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चना चोर की अवैध संपूर्ण कार्यों की सभी गतिविधियां की शिकायत संघ और संगठन में इसकी शिकायत क्रमबद्ध तरीके से की गई है और यह भी बताया गया है कि इसके भ्रष्ट आचरण के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है नेताजी दूसरों पर तो आरोप लगा रहे हैं लेकिन खुद ही जमकर भ्रष्टाचार कर रहा है अपने भाई को ग्राम पंचायत की एक निजी भूमि पर अवैध कब्जा करके कई वर्षों से दुकानदारी करवा रहा है उस दुकान से सोसाइटी का चावल शक्कर चना सहित अन्य अवैध कार्य करवाता है सोसाइटी में चावल ना देकर उन्हें 16 रुपए किलो के हिसाब से पैसा लौटाने का भी कार्य कर रहा है वह चावल जब एकत्र हो जाता है तो स्थानीय राइस मिल में उसे ले जाकर भिजवा देता है जो 25 रुपए किलो के भाव से उसे पैसा मिल जाता है क्षेत्र में संचालित अन्य सोसाइटियों वालों को भी उसके भाई को चावल देने के लिए दबाव बनाता है और उनसे सस्ता दाम पर चावल खरीद करके राइस मिलों तक पहुंचा रहा है इसके उस दुकान का भी कोई वैध पेपर नहीं है भ्रष्टाचारी नेता के इशारों पर नाचने वाले अधिकारी क्या इसकी दुकानों की जांच करेंगे? क्या यह बताएंगे कि इसके द्वारा वैध तरीके से दुकानों और कई अवैध कार्यों का संचालन कैसे करवाया जा रहा है, सूत्रों की यदि माने तो संगठन के एक जिम्मेदार पदाधिकारी से इसके मधुर संबंध है और उनको भ्रमित करके या अपने काले कारनामे को संचालन कर रहा है यदि इसकी बात कोई जनप्रतिनिधि अधिकारी नहीं मानता तो उनसे फोन करवाकर गरीबों की जमीन हड़प रहा है संघ संगठन के जिम्मेदार लोगों को जमीनी स्तर पर इसकी वास्तविकता का जांच कर इसको मदद करना चाहिए ताकि सरकार और संगठन की बदनामी ना हो सके लोगों में इसके रवैया के कारण भाजपा से दूरी बढ़ती दिख रही है जिससे दूरगामी नुकसान हो सकता है समय रहते ही ऐसे भ्रष्ट आचरण वाले लोगों पर अंकुश लगाकर आम लोगों को उनके हक की जमीन वापस कराए जाने की जरूरत है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply