भारतीय जनता युवा मोर्चा,छत्तीसगढ़ ने आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर सफल ‘मॉक पार्लियामेंट’ का किया आयोजन
रायपुर/मनेंद्रगढ़,03 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) छत्तीसगढ़ द्वार 2 जुलाई को रायपुर में आयोजित ‘मॉक पार्लियामेंट’ (नकली संसद) आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक बड़ी सफलता साबित हुई। इस आयोजन में प्रदेश भर से युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें लोकतंत्र के महत्व और आपातकाल की भयावहता पर सार्थक चर्चा की गई,इस आयोजन पर मनेंद्रगढ़ के रोहित यादव ने भी विपक्ष के नेता के रूप में अपनी बात रखते हुए आपातकाल के मामलों में प्रकाश डाला। यह मॉक पार्लियामेंट युवाओं को संसदीय प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने का एक अनूठा अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मनेंद्रगढ़ के रोहित यादव ने विपक्ष के नेता के रूप में अपनी बात प्रभावी ढंग से रखी, जिसने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम में स्पीकर की भूमिका में श्री गौरी शंकर अग्रवाल,श्री प्रेम प्रकाश पांडे,और श्री धर्म लाल कौशिक जैसे अनुभवी नेताओं ने मार्गदर्शन किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव,पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित अन्य मंत्री और विधायक भी उपस्थित थे, जिन्होंने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की। भाजयुमो छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, यह मॉक पार्लियामेंट न केवल आपातकाल के काले दिनों की याद दिलाता है,बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर भी देता है। जिस तरह से प्रदेश भर के युवाओं ने इसमें भाग लिया, वह दर्शाता है कि वे अपने देश के लोकतांत्रिक भविष्य को लेकर कितने गंभीर और जागरूक हैं। यह आयोजन युवाओं में राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रियता पर आधारित था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur