कोरबा,02 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर्स डे पर एक नई पहल की शुरुआत हुई। चिकित्सको और मेडिकल छात्रों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान 20 से अधिक चिकित्सको ने रक्तदान किया। जिला मेडिकल कॉलेज के एमडी पैथोलॉजी डॉ. रविकांत राठौर पिछले 11 सालों से इस क्षेत्र में सेवारत हैं। वे अब तक 30 बार रक्तदान कर चुके हैं। 1 जुलाई मंगलवार को उपवास होने के बावजूद उन्होंने डॉक्टर्स डे पर रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। शिविर में कुल 150 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। डॉ. विशाल सिंह राजपूत ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलध कराना है। उन्होंने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि रक्तदान से रक्तचाप नियंत्रित रहता है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है। ट्रेनिंग में शामिल जूनियर डॉक्टर आयुष गुप्ता ने भी अपने सीनियर्स के मार्गदर्शन में रक्तदान किया।
चिकित्सको का मानना है कि रक्तदान से स्वस्थ व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं होता। इससे दाता को अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी मिलती है। चिकित्सको ने लोगों से नियमित अंतराल पर रक्तदान करने का आग्रह किया। उनका कहना है कि रक्तदान महादान है, जो किसी की जान बचा सकता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur