Breaking News

रायपुर@ तीन माह के राशन वितरण की समय सीमा बढ़ी

Share

अब 7 जुलाई तक मिलेगा अनाज
रायपुर,01 जुलाई 2025 (ए)।
प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन एक साथ वितरित किया जा रहा है। हालांकि जून समाप्त हो जाने के बावजूद भी अब तक सभी हितग्राहियों को राशन नहीं मिल सका है। शासन द्वारा शुरू में वितरण की कोई स्पष्ट अंतिम तिथि तय नहीं की गई थी, जिससे उपभोक्ताओं और राशन दुकानदारों के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही। कई स्थानों पर इस कारण विवाद भी देखने को मिला।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply