बिलासपुर@ भारतमाला घोटाले में ईओडब्ल्यू का बड़ा एक्शन

Share


फरार अफसरों को 29 जुलाई तक पेश होने का अल्टीमेटम…
बिलासपुर,30 जून 2025 (ए)।
भारतमाला परियोजना में हुए करोड़ों के भूमि अधिग्रहण घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी ने छह फरार आरोपियों के खिलाफ विशेष कोर्ट से उद्घोषणा जारी करवाई है। इनमें तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू तहसीलदार शशिकांत कुर्रे नायब तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण और तीन पटवारी शामिल हैं। इन्हें 29 जुलाई को हर हाल में कोर्ट में उपस्थित होना होगा वरना उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। यह घोटाला रायपुर से विशाखापट्टनम तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण परियोजना के मुआवजे में फर्जीवाड़े से जुड़ा है।
न्यायालय ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि ये सभी आरोपित नियत तिथि पर कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो इसे न्यायालय की अवहेलना मानते हुए उनकी चल अचल संपत्तियों की कुर्की का आदेश जारी किया जा सकता है। इस महाघोटाले में करोड़ों रुपये का सरकारी खजाना चूना लगाया गया है। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने मुख्य आरोपित जितेंद्र साहू पटवारी बसंती घृतलहरे पटवारी निर्भय साहू एसडीएम शशिकांत कुर्रे तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण नायब तहसीलदार और लेखराम देवांगन पटवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। जांच रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि यह एक सुनियोजित घोटाला था जिसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से लगभग 48 करोड़ रुपये का नुकसान सरकारी खजाने को पहुंचाया गया। इस घोटाले से जुड़े एक दुर्भाग्यपूर्ण पहलू में निलंबित पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी। इस घटना ने घोटाले की परतें और गहरी कर दी थीं।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply