Breaking News

रायपुर@ एक बाइक में पांच सवारी

Share


ट्रैफिक
नियम तोड़ रहा शख्स का वीडियो वायरल
रायपुर,29 जून 2025 (ए)।
राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। नेहरू नगर से नया बस स्टैंड मार्ग पर एक बाइक सवार युवक को बाइक पर एक महिला और दो बच्चों के साथ यात्रा करते हुए देखा गया। बिना हेलमेट और क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने की यह हरकत न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि गंभीर हादसे का कारण भी बन सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। अफसर पर ऐसा कहने के आरोप यह मामला राजधानी में बढ़ते यातायात अव्यवस्था और सुरक्षा के प्रति लापरवाही को उजागर करता है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई कर नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply