@ पीएम मोदी के विचारों से बढ़ा उत्साह
रायपुर,29 जून 2025(ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 123वीं कड़ी का आज प्रसारण हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में इस कार्यक्रम को सुना और पीएम मोदी के विचारों को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि मन की बात के माध्यम से छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव लाने की अपील समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। रायपुर के प्रियदर्शनी नगर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, बीजेपी नेताओं और चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने भी मन की बात का सीधा प्रसारण सुना। इस दौरान ओपी चौधरी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए राष्ट्रीय एकता और विकास को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। यह कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक है, जो समाज के हर वर्ग को प्रोत्साहित करता है। वहीं, भनपुरी में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुना।
उन्होंने पीएम मोदी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके विचारों को अमल में लाने का आह्वान किया। मन की बात का प्रसारण प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होता है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं। इस कड़ी में भी पीएम ने सामाजिक बदलाव और राष्ट्र निर्माण में छोटे प्रयासों के महत्व पर जोर दिया, जिसे रायपुर में नेताओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक ग्रहण किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur