Breaking News

कोरिया@कृषि विभाग ने किया निशुल्क बीज वितरण, किसान उत्साहित

Share

सोनहत क्षेत्र में मूँगफली और धान के बीजों का वितरण
तिलहन फसलों के विस्तार को मिल रहा बढ़ावा
-संवाददाता-
कोरिया 28 जून 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के ग्राम जामपारा, खोडरी व विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत ग्राम मझारटोला एवं सुन्दरपुर में कृषि विभाग द्वारा किसानों को निशुल्क अरहर, उड़द, तिलहन, व मूँगफली और धान के बीजों का वितरण किया गया। यह वितरण अनुदान के तहत ‘नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल‘ योजना के अंतर्गत संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सोनहत कार्यालय द्वारा किया गया था। योजना का उद्देश्य क्षेत्र में तिलहन फसलों का विस्तार कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। शासन द्वारा सोनहत क्षेत्र में विशेष रूप से तिलहन और दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कलेक्टर के निर्देश पर विशेष अभियान
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिले में तिलहन व दलहन फसलों पर विशेष ध्यान देते हुए, कृषि विभाग कोरिया की टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार मैदानी भ्रमण कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। कृषि अधिकारियों और फील्ड अमले की सक्रिय भूमिका से किसान नवीन तकनीकों और योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
इस अवसर पर सोनहत जनपद
पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी सोनपाकर, ग्राम पंचायत के सरपंच तथा कृषि विस्तार अधिकारी श्री रोहित सिंह साथ ही कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्रीय किसान भी शामिल हुए और बीज वितरण योजना से लाभान्वित हुए।
किसानों में दिखा उत्साह
बीज प्राप्त करने वाले किसानों ने शासन एवं कृषि विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रकार की योजनाएं उत्पादन लागत को कम करने और आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply