Breaking News

बिलासपुर@ मैं दोषी नहीं हूं अधिकारी और ग्रामीण ने किया है कांड

Share


2 सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूला सस्पेंड पटवारी, मची खलबली
बिलासपुर,28 जून 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सस्पेंड हुए एक पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शुक्रवार को उनकी लाश उनकी बहन सरस्वती दुबे के फार्महाउस में फंदे से लटकती मिली। बता दें कि सुसाइड करने के पहले पटवारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया है। पूरा मामले जिले के सकरी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक पटवारी सुरेश मिश्रा ग्राम पंचायत भाड़म में पदस्थ थे। तीन दिन पहले ही भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर एसडीएम ने उन्हें निलंबित किया था। बताया जा रहा है कि सुरेश मिश्रा तखतपुर तहसील के राजस्व विभाग में बतौर पटवारी कार्यरत थे और भाड़म पंचायत का प्रभार संभाल रहे थे। वह दो दिन बाद यानी 29 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे, मगर उससे पहले ही उन्होंने खुदकुशी कर ली।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply