बिलासपुर@छत्तीसगढ़ में अब डॉक्टरों को कोर्ट जाने की जरूरत नहीं

Share


वीडियो कॉल से दे सकेंगे गवाही,चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने की वर्चुअली शुरुआत
बिलासपुर,28 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें गवाही देने के लिए कोर्ट जाने की झंझट से छुटकारा मिल गया है। राज्य की सभी 23 जिला अदालतों और जिला अस्पतालों को वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ दिया गया है। इस नई व्यवस्था की शुरुआत हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वर्चुअली की। यानी अब डॉक्टर अपने अस्पताल से ही वीडियो कॉल के जरिए मेडिकल रिपोर्ट और बयान दे सकेंगे। इस कदम से कोर्ट की कार्रवाई तेज, पेपरलेस और पारदर्शी होगी। डॉक्टरों को अब दूर-दराज से कोर्ट आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा और बेमेतरा जिला अदालतों में डिजिटाइजेशन और स्कैनिंग सेंटर भी शुरू हो गए हैं।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply