रायपुर,27 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य में अवैध शराब की बिक्री महामारी की तरह फैल गई है। इसमें सरकार की संलिप्तता भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। जहां भी शराब की दुकानें खुल रही हैं,वहां जनता इसका विरोध कर रही है, लेकिन इसके बावजूद सरकार धड़ल्ले से दुकानें खोल रही है।उन्होंने कहा कि इससे उत्पन्न कालाधन भाजपा के निर्वाचित नेताओं की जेब में जा रहा है। इसीलिए शराब की दुकानें धड़ल्ले से खोली जा रही हैं।
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और अराजकता चरम पर है, फिर भी सरकार राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त है।
उन्होंने कहा कि कभी चित्रकूट में सरकारी बैठकें होती हैं तो कभी मैनपाट में।सबसे पहले चित्रकूट में राजनीतिक पर्यटन को बढ़ावा दिया गया, जिसके कारण इंद्रावती नदी सूख गई। मैनपाट में अब राजनीतिक पर्यटन आयोजित करने की तैयारी चल रही है। भविष्य में भाजपा जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के लिए पर्यटन यात्राएं भी आयोजित करेगी। बैज ने कहा कि कोई भी सरकारी विभाग ईमानदारी से काम नहीं कर रहा है।
कांग्रेस की बैठकों में अजय चंद्राकर की ड्यूटी लगाई जाए
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सात जुलाई को रायपुर में होने वाली सभा को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस सभा को लेकर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस दो हजार लोगों की भीड़ नहीं जुटा पाएगी।वहीं दीपक बैज ने कहा कि भाजपा को खुद 7 तारीख को पता चल जाएगा कि बैठक में 2,000 लोग शामिल हुए या 25-50,000 लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर इन दिनों पार्टी में बेरोजगार हैं। उन्हें कांग्रेस की बैठकों में मतगणना का प्रभार सौंपा जाना चाहिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur