Breaking News

कोरबा@छत्तीसगढ़ के कोरबा में युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे बोलेरो से 7 बार कुचलाया

Share

आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
कोरबा,27 जून 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में फिरौती के लिए 25 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। आरोपी ने युवक को फोन कर मरीज को अस्पताल ले जाने के बहाने कार मांगी। रास्ते में तीन नकाबपोश युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए। वे उससे फिरौती की मांग करते हैं। जब युवकों ने आरोपी को पहचान लिया तो उन्होंने उसे मारने का फैसला कर लिया। आरोपी ने युवक को उसकी ही बोलेरो से 7-8 बार कुचला। जब इससे उसकी मौत नहीं हुई तो उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। अदालत ने इस हत्या मामले में तीनों आरोपियों को दोषी पाया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यह घटना करताला थाना क्षेत्र की है। करतला गांव के नवाडीह निवासी 25 वर्षीय अमित साहू एक किसान परिवार से थे और किराये पर कार चलाते थे। 14 फरवरी 2024 को उनकी हत्या कर दी गई। आरोपियों में हेमलाल दिव्या (28), पवन कंवर (27) और राजेश लहरे (24) शामिल हैं, जो सभी एक ही गांव के निवासी हैं। पैसों के लालच में वे तीनों एक घिनौनी साजिश रचते हैं। आरोपियों ने अमित के परिवार से फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने पहले एक ग्रामीण को झांसे में लिया, उसका मोबाइल फोन चुराया और वहां से फरार हो गए। उसी फोन से उन्होंने अमित के भाई अजय साहू को फोन किया और कहा कि एक बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना है और तत्काल एक गाड़ी भेजी जाए। अजय ने पूरे विश्वास के साथ अमित को अपनी बोलेरो कार में विदा किया। जैसा कि योजना बनाई गई थी, तीन नकाबपोश संदिग्ध पहले से ही सड़क पर इंतजार कर रहे थे। गाड़ी रुकते ही अमित पर पीछे से हमला कर दिया गया तथा उसके हाथ-पैर बांधकर उसे बोलेरो की पिछली सीट पर डाल दिया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply