कोरबा,25 जून 2025 (घटती-घटना)। कोरबा की रहने वाली युवती की पुष्पांजलि महंत (22 साल) की लाश नग्न अवस्था में मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले मे एक घर मे खिड़की के ग्रिल से लटकी मिली। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे वहाँ पहुँच मामले कि पूरी जानकारी लेने के बाद परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका। यह मामला सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र का है। परिजनों का आरोप है कि तीन दिन तक एमपी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की,जिसके बाद वे बेटी के शव को लेकर कोरबा जिले के रलिया आ गए। जहां आज अमगांव चौक के पास सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया गया और कोरबा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के मुताबिक, घटना के तीन दिन तक युवती का शव मोरवा के एक अस्पताल के बाहर रखा रहा। स्थानीय डॉक्टरों ने शव खराब होने का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम से मना कर दिया। जिसके बाद शव को रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस बीच परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके साथ इस दौरान दुर्व्यवहार किया । चार दिन बीतने के बाद भी न तो पोस्टमार्टम हुआ और न ही मामले में कोई कार्रवाई की गई। इससे नाराज होकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोरबा के हरदीबाजार थाना क्षेत्र के आमगांव चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया। जबकि मोरवा थाना पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीँ रीवा मेडिकल कॉलेज में होने वाले पोस्टमार्टम के बाद मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
परिजनों का कहना है की जब वह कोरबा से सिंगरौली पहुचे तो उन्हे पुलिस द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई और घटना की भी सही जाँच नहीं की,इसलिए परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा के सामने लाश लेकर पहुचे और कोरबा पुलिस से जाँच मे सहयोग की मांग की है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur