- जिला अस्पताल में पहली बारिश में घुसा पानी आलोचनाओं में घिरे वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री, पर काम था पूर्व विधायक के कार्यकाल का
- निर्माण का ठेका था कांग्रेस समर्थित ठेकेदारों के पास फिर भी गुणवत्ता का क्यों नहीं दिया गया ध्यान?
- कांग्रेस शासन काल में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई गुणवत्ता विहीन बिल्डिंग वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री के लिए बना आलोचना की वजह?
- बंटी-बबली के खासम-खास मनेद्रगढ़ के एक ठेकेदार ने बनाई थी बिल्डिंग,अब पुनः अल्लू बना रहा है उसके ऊपर की बिल्डिंग
- क्या जानबूझकर खासम-खास कर रहे हैं बदनाम करने की कोशिश?,कहीं स्वास्थ्य मंत्री बंटी-बबली के षड्यंत्र का शिकार तो नहीं हो रहे हैं?


-रवि सिंह-
चिरिमिरी, 23 जून 2025 (घटती-घटना)। सत्ता का सुख बहुत अच्छा लगता है सत्ता जाने के बाद उस सुख की सिर्फ कल्पना की जा सकती है,पर सुख मिलता नहीं है, अक्सर देखा गया है कि जब भी कोई पार्टी सत्ता में रहती है तो उसके कार्यकाल के समय किए गए कार्यों का वह श्रेय लेते है,और कुछ कार्य अंतिम वर्ष के समय होते हैं और सत्ता परिवर्तन हो जाता है तो उसका श्रेय लेने से वह वंचित हो जाते हैं,उस समय दूसरा दल जब सत्ता प्राप्त करता है तो उन कार्यों का भी श्रेय वह ले लेते हैं, वहीं पूर्व सरकार के समय की कमियों की आलोचना भी उन्हें सहनी पड़ती है, यह दोनों चीज सत्ता परिवर्तन के बाद अक्सर देखने को मिलता है,कुछ ऐसा ही मामला एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा का है जहां पर जिला अस्पताल के अंदर पानी घुसने की बात सामने आई थी और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री को आलोचना का शिकार होना पड़ा था, पर हकीकत तो यह है कि जो जिला अस्पताल की बिल्डिंग बनी है वह कांग्रेस शासन काल में तैयार हुई थी और कांग्रेस के विधायक के चहेते ठेकेदारों ने उस बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा किया था, वर्तमान में भी उसके ऊपर का निर्माण कार्य हो रहा है वह भी कांग्रेस समर्थित ठेकेदार ही कर रहे हैं जिनकी लापरवाही की वजह से पानी जिला चिकित्सालय के अंदर घुसा और स्वास्थ्य मंत्री को पूरे प्रदेश में आलोचना झेलनी पड़ी,क्योंकि उनका गृह विधानसभा क्षेत्र का यह जिला अस्पताल था जहां पर यह दृश्य देखकर किसी को भी अच्छा नहीं लगा पर स्वास्थ्य मंत्री भी पूर्व सरकार के किए गए कार्यों की वजह से आलोचना के शिकार हो गए।
मिल रही जानकारी के अनुसार बंटी बबली गैंग गोदरीपारा डोमनहिल के बीच बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य जो एसईसीएल की आपत्ति से बंद पड़ा है चालू करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं मिल रही जानकारी के अनुसार पता चला है कि इनका खासमखास फाइनेंसर अल्लू उक्त कार्य को कर रहा था जिसमें बंटी-बबली का भी पैसा लगा हुआ है यही कारण है कि यह कभी एसईसीएल के महाप्रबंधक के सामने जाकर उक्त कार्य को पुन प्रारंभ करने के लिए गिड़गिड़ाते हैं तो कभी धमकाते हैं कुल मिलाकर उनकी मंशा यह है कि किसी तरह निगम से उक्त निर्माण कार्य में फंसे धनराशि का भुगतान हो जाता निगम आयुक्त को भी रायपुर से दबाव डलवाते हैं स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के लोग यदि एसईसीएल एनओसी दे देता है तो कंपनी और के विरुद्ध हाई कोर्ट में याचिका लगाएंगे, इस डर से एसईसीएल भी इनके दबाव में नहीं आ रहा है।
मल्टी स्पेशलीटी हॉस्पिटल निर्माण का जिम्मा बंटी बबली गैंग का सक्रिय मनेद्रगढ़ के एक ठेकेदार पास
सूत्रों की यदि माने तो जिस बिल्डिंग को मल्टी स्पेशलीटी हॉस्पिटल के नाम पर मनेद्रगढ़ के एक ठेकेदार ने बनाया था वह भी बंटी बबली गैंग का सक्रिय सदस्य है और अभी निर्माण करने वाला अल्लू केसरवानी भी खासमखास बताया जाता है इन लोगों ने बाकायदा प्लानिंग कर छत से निकलने वाले पानी को ऊपर ही रोक दिया था ताकि सीढ़ी के रास्ते पानी अंदर प्रवेश कर जाए,खबर यह भी आ रही है कि इन्हीं लोगों ने ही मीडिया को खबर करके बुलाया भी और पीछे से क्षेत्र के विधायक और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बदनाम करने हेतु षड्यंत्र करते रहे, इन सभी सक्रिय गैंग के सदस्यों की यह मंशा है कि यदि अभी से ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बदनाम किया जाता रहेगा तो आगामी समय इनके लोग मनेद्रगढ़ विधानसभा में फिर से कब्जा कर लेंगे और फिर पुराने सरकार के हिसाब से लूटपाट चालू कर लेंगे।
क्या स्वास्थ्य मंत्री बंटी-बबली और उनके गैंग के सक्रिय सदस्यों के साजिश के शिकार हो रहे हैं अल्लू देकेदार उसका हिसा है?
कहते हैं राजनीति और इश्क में सब जायज है इस कहावत को इन दिनों मनेद्रगढ़ विधानसभा में पुनः सत्ता प्राप्ति कि मंशा रखने वाले कांग्रेस पार्टी के कथित सेवक बंटी बबली और उनके सहयोगी लगातार चरितार्थ कर रहे हैं,झूठ की बुनियाद पर लगातार स्वास्थ्य मंत्री पर प्रहार कर रहे हैं कभी लोहा चोरी कभी कोयला चोरी कभी जमीन घोटाला तो अब अस्पताल में पानी भर जाने का फर्जी मामला बनाकर पूरे प्रदेश की मीडिया सहित सोशल मीडिया में अपने मोबाइल से खबर बनाकर प्रसारित करने और उन्हें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, सत्ता प्राप्ति के लिए बंटी बबली गैंग अपने घोषणा पत्र में दर्जनों वादे किए थे जिसमें आम आदमी को मोहने के लिए मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का भी वादा गैंग ने किया था,बाकायदा उस घोषणा पत्र में प्रकाशन भी कराया गया था, समय बिता पुरानी बिल्डिंग में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का एक शानदार बोर्ड भी लगाया गया लेकिन सुविधा के नाम पर अस्पताल की स्थिति जश का तस रही,सिर्फ निर्माण कार्य में बड़ा भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के उद्देश्य से इन लोगों ने अपने मनेद्रगढ़ के एक कट्टर समर्थक को करोडो की लागत का एक अस्पताल बिल्डिंग बनाने का ठेका दिला डाला,वह बिल्डिंग आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के लिए गले की हड्डी बन गई है पता यह भी चला है कि अभी इस बिल्डिंग के ऊपर बंटी बबली गैंग का फाइनेंसर अल्लू दोबारा ठेका लेकर दूसरा तल्ला भी बना रहा है जिसको लेकर इन दिनों पूरे प्रदेश में पानी भर जाने का मामला गरम हो गया है क्या स्वास्थ्य मंत्री बंटी बबली और उनके गैंग के सक्रिय सदस्यों के साजिश के शिकार हो रहे हैं?
एक और मौके के लिए बंटी-बबली इन दिनों पूरे विधानसभा में फिर से कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने एवं माफी मांगने में जुटे:सूत्र
बंटी-बबली इन दिनों पूरे विधानसभा में फिर से कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने एवं माफी मांगने लोगों को लुभाने और आगामी समय बहुत फायदा कराने का वादा करते फिर रहे हैं, रायपुर में कार्यकर्ताओं के लिए होटल बुक होना शुरू हो गया है, किसी को महंगे होटलों में खाना भी खिलाया जा रहा है, रायपुर में किसी भी प्रकार के काम को करवा देने का आश्वासन दिया जा रहा है, सत्ता में नहीं है निश्चित ही बेचैनी और पुनः सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रहे हैं अब मनेंद्रगढ़ विधानसभा आने के लिए फॉर्च्यूनर और सफारी कम दिख रही है सप्ताह में दो बार निगम के बगल वाले पेट्रोल पंप से फुल टंकी तेल लेकर चलने वाली गाडि़यां अब विश्राम वाली स्थिति में दिख रही हैं महोदय और महोदया अब ट्रेन के सफर को ज्यादा आरामदायक होना बता रहे हैं, क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी सहित क्षेत्र में निवासरत सभी बुद्धिजीवी वर्ग के लोग बंटी बबली गैंग के षड्यंत्र को समझ रहे हैं,वह इस पूरे मामले को इस तरह समझ रहे हैं जैसे विधानसभा चुनाव के दौरान इन षड्यंत्रकारियों ने चुनाव जीतने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल जी के दरवाजे में मारपीट होना बताया था रात में दाएं पैर में चोट होना बताया फिर दूसरे दिन सुबह में यह देखा गया कि दाएं की जगह बाएं पैर में प्लास्टर बांधकर लोगों से मिलकर सहानुभूति लूटने का अंतिम प्रयास किया और षड्यंत्र में सफल भी हो गए अब पुनः यह षड्यंत्रकारी गिरोह फिर से अपने आदत के मुताबिक षड्यंत्र करना शुरू कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur