रायपुर@ हसन आबिदी केस में नया मोड़,डीएसपी से बातचीत के स्क्रीनशॉट से मचा हड़कंप

Share

रायपुर,22 जून 2025 (ए)। एसीबी/ईओडब्ल्यू का अधिकारी बनकर महिला पटवारी के पति से लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी हसन आबिदी का एक सनसनीखेज वाट्सएप चैट सामने आया है। इस चैट में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी के साथ उसकी बातचीत सामने आई है, जिससे दोनों के बीच केस मैनेजमेंट को लेकर साठगांठ की आशंका गहराई है।
वायरल हो रहा चैट 15 अक्टूबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 के बीच का बताया जा रहा है। इसमें आरोपी हसन, डीएसपी रैंक के अधिकारी से महिला पटवारी से जुड़े केस को “देखने” की बात कहता है, जिस पर अधिकारी ‘ओके’ लिखकर जवाब देते हैं।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply