रायपुर,22 जून 2025 (ए )। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भीतर एक महिला के संघर्ष,बलात्कार, दस्तावेजों की साजिशन चोरी, जानलेवा हमले और पुलिस तंत्र की चुप्पी ने राज्य की कानून व्यवस्था की सड़ांध को उजागर कर दिया है। इस पूरे प्रकरण का मुख्य किरदार-कुख्यात अपराधी निखिल चंद्राकर,जो कोयला तस्करी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नामजद है,और बलात्कार घर में घुसपैठ,लूट,दस्तावेज़ नष्ट करने और हत्या की कोशिश के संगीन आरोपों में भी घिर चुका है। इस आरोपी की जमानत याचिका शुक्रवार को रायपुर न्यायालय द्वारा सख्ती से खारिज कर दी गई,जब यह स्पष्ट हुआ कि निखिल ने बलात्कार से संबंधित मेडिकल और कानूनी दस्तावेजों की चोरी साजिशपूर्वक करवाई थी बुधवार को निखिल चंद्राकर ने बलात्कार के साक्ष्य मिटाने के मामले में जमानत याचिका दाखिल की थी। जिसमें शुक्रवार को सुनवाई हुई माननीय न्यायालय ने यह मानते हुए कि आरोपी संगठित साजिश में शामिल था, उसकी जमानत याचिका को सख्ती से खारिज कर दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur