रायपुर, 22 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का नए सिरे से गठन किया है। राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में 07 अगस्त की अधिसूचना में संशोधन कर नई व्यवस्था लागू की है। अब प्राधिकरण में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कुल नौ सदस्य शामिल होंगे।प्राधिकरण में राजस्व मंत्री, एक सांसद, एक विधायक, मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन में अनुभव रखने वाले गणमान्य नागरिक, दो अपर मुख्य सचिव (एसीएस), प्रधान सचिव (पीएस) या सचिव, और पदेन राहत आयुक्त को सदस्य के रूप में नामित किया जाएगा। यह पुनर्गठन आपदा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह संरचना राज्य में आपदा प्रबंधन की चुनौतियों से निपटने में अधिक समन्वय और दक्षता सुनिश्चित करेगी। नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur