- सीजीएमएससी के तहत बन रहें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य के कई कमियां हैं?
- इंजीनियर कर रहा है ठेकेदार की तरफदारी तो कैसी होगी गुणवत्ता सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है?
- बहुप्रतीक्षित मांग के बाद बन रहा है खड़गवां का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वो भी गुणवत्ता विहीन क्या जांच कर कार्यवाही होगी?

-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,22 जून 2025 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड खडगवा के मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी विभाग है। उक्त निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगने वाली सामग्रियों में गुणवत्ता विहीन और घटिया समाग्री का इस्तेमाल होने से आने वाले भविष्य में जान माल के लिए खतरा साबित हो सकता है। कुल मिलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार खुलकर दिखाई दे रहा है।
सामग्रियों में हो रही है हेरा फेरी और घटिया सामग्रियों का हुआ है उपयोग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य की अगर बात करें तो कालम (पिलर) में जो सरिया का उपयोग किया गया है ब्रांडेड या भारतीय मानक प्रमाणित नहीं है जबकि ठेकेदार के द्वारा टेंडर एवं अनुबंध मे भवन निर्माण समाग्री भारतीय मानक के अनुरूप प्रयोग करने का अनुबंध किया जाता है उसके बाद भी ठेकेदार के द्रारा भारतीय मानक अनुरूप मापदंड के भवन निर्माण में छड का उपयोग नही किया जा रहा है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य में जो कालम में रिंग का उपयोग किया जा रहा है उसकी एक रिंग से दूसरे रिंग की दूरी 10 इंच की है जबकि इस कालम ( बीम ) में लगे रिंग की महज 6 इंच की होनी चाहिए जब इसके रिंग की दूरी के संबंध में जानकारी ली गई तो इंजिनियर के द्वारा कहा गया कि नक्शा ऐसा ही सी जी एम एस सी विभाग का पूरे छत्तीसगढ़ में पास किया गया है। इस लिए रिंग की दूरी 10 इंच ही रहेगी हमारे इस्टीमेट में है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में जो गिट्टी का उपयोग ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है वो ओवर साइज की गिट्टी हैं। सामुदायिक भवन के कालम की सही तरीके से ढलाई नहीं की जा रही है और वह कालम मे जितनी दूरी में सरिया को बांध जाता है वो नहीं किया जा रहा है फ्लाई एस ईटों का उपयोग किया गया है मगर ईटों की मलिटी घटिया किस्म की है इन घटिया किस्म के ईटों से ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य के गुणवत्ता विहीन कार्य का जिम्मेदार कौन है?
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य पर सवाल यह उठता है कि प्रशासन के नाक के नीचे और मुख्य मार्ग पर करोड़ों के लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है इसका जिम्मेदार कौन है? इस निर्माण कार्य में जितना जिम्मेदार ठेकेदार है। उतना ही निर्माण एजेसी की मिलीभगत कर निर्माण कार्य को अंजाम दिया है। सबसे बडी जिम्मेदारी इस निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का मूल्यांकन करने वाले इंजीनियर भी है जिनकी निर्माण कार्य के गुणवत्ता युक्त निर्माण की जवाबदारी होती है कि समय-समय पर वह निर्माण स्थल पर जाकर निर्माण कार्य की निगरानी करें। जब यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकर तैयार होगा तो इस मे कई मरीजो का इलाज होगा। यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटिया सामग्रियों और उचित मापदंड से तैयार होता है तो भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की जवाबदारी कौन किस कि होगी? ऐसे घटिया निर्माण कार्यों पर प्रशासन को तत्कालअंकुश लगाना चाहिए और सही समय पर संबंधित अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य का मूल्यांकन से पूर्व निर्माण कार्य कि गुणवत्ता भी जांची जानी चाहिए जिससे आने वाले समय में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
क्या कहते हैं इंजीनियर
इस संबंध में विभागीय इंजिनियर धनी राम यादव सीजीएमएससी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी गुणवत्ता से बन रहा है किसी भी प्रकार की भवन में कोई कमी नहीं है कालम (बीम) में जो 10 इंच की दूरी में रिंग बांधे जा रहे हैं वो विभाग के नक्शे और इस्टीमेट के आधार पर किया जा रहा है ?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur