- आरोपी द्वारा पीडि़ता कों पसंद करने की बात बोलकर झांसे मे लेकर कारित की गई थीं घटना
- नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही
अम्बिकापुर,21 जून 2025 (घटती-घटना)। मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 21/06/25 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 17/06/25 कों प्रार्थिया की नाबालिग लड़की घर से बिना बताये कही चली गई है, आस पास पता तलाश करने पर भी नहीं मिल रही है, प्रार्थिया द्वारा शंका व्यक्त किया गया कि कोई अज्ञात युवक प्रार्थिया की नाबालिग लड़की कों बहला फुसला कर भगा कर ले गया है, मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 146/25 धारा 137 (2)बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा अपहृता बालिका कों दस्तयाब कर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा नाबालिग से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर चैनपुर थाना लखनपुर निवासी रोहित सारथी द्वारा पीडि़ता कों पसंद करने की बात बोलकर बहला फुसला कर झांसे मे लेकर भगा ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करना बताई है, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी रोहित सारथी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम रोहित सारथी आत्मज फेकू लाल सारथी उम्र 19 वर्ष साकिन चैनपुर थाना लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे धारा 64(2)(ड) बी.एन.एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4,6 जोड़कर प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह, श्याम सुन्दर, दशरथ राजवाड़े सक्रिय रहे।