Breaking News

रायपुर@ एसीबी ने दो जिलों में की बड़ी कार्यवाही

Share

2 लाख की रिश्वत लेते एसीबी का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गिरफ्तार; मुंगेली में जेई को दबोचा…
रायपुर,20 जून 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने दो अलग-अलग मामलों में सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पहला मामला बस्तर के जगदलपुर का है, जहां लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अजय कुमार टेम्बुरने को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता रमेश कुमार यादव पीडब्ल्यूडी में रजिस्टर्ड ठेकेदार हैं. उन्होंने एसीबी को बताया कि उन्होंने विभाग में विद्युत कार्यों की निविदाएं पूरी की हैं, लेकिन 75प्रतिशत भुगतान लंबित है. इस भुगतान के एवज में अभियंता टेम्बुरने ने 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। एसीबी ने 20 जून को ट्रैप बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत मांग रहा था जेई
दूसरा मामला मुंगेली जिले का है। पाली गांव के निवासी नंद कुमार साहू ने शिकायत की कि उन्होंने अपने घर में बिजली कनेक्शन के लिए सीएसपीडीसीएल लोरमी में आवेदन दिया था। वहां के कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता ने उन्हें अवैध बिजली उपयोग का आरोप लगाकर 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी. बाद में 15,000 रुपये में सौदा तय हुआ। एसीबी ने सत्यापन के बाद ट्रैप लगाकर जेई कृष्ण गुप्ता को 15,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
दोनों मामलों में आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पीडब्ल्यूडी अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो ने लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी डिपार्टमेंट के कार्यपालन अभियंता को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारी अजय कुमार ने निविदा प्रक्रिया से पहले काम दिलाने के एवज में ठेकेदार से दो लाख रुपए एडवांस की मांग की थी। जानकारी के अनुसार. ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी ने कार्यपालन अभियंता अजय कुमार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसके बाद तय समय और तारीख के हिसाब से ठेकेदार ने शुक्रवार को जगदलपुर के साकेत कॉलोनी में स्थित अभियंता के सरकारी आवास में उसे रकम सौंपी, वैसे ही एसीबी की टीम ने अभियंता को मौके पर रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोचा। फिलहाल, एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए अभियंता से पूछताछ कर रही है।
बिजली विभाग का जेई 15 हजार की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा…
छत्तीसगढ़ के लोरमी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिलासपुर एसीबी की टीम ने पाली गांव के एक उपभोक्ता की शिकायत पर की, जिसमें जेई ने अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई न करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply