बैकुंठपुर@जिला जेल बैकुंठपुर का हुआ उच्च स्तरीय निरीक्षण,जिला एवम सत्र न्यायाधीश सहित जिलाधीश पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

Share

बैकुंठपुर,19 जून 2025 (घटती-घटना)। जिला जेल बैकुंठपुर का उच्च स्तरीय निरीक्षण दिनांक 19 जून 2025 को किया गया,प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश, जिलाधीश कोरिया पुलिस अधीक्षक कोरिया ने गुरुवार सुबह जेल का निरीक्षण किया।
यह जेल निरीक्षण राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के रिट पिटिशन सुकन्या संस्था विरुद्ध यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य में पारित निर्णय के परिपालन में प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान, कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री साक्षी दीक्षित सचिव डीएलएसए श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, विजिटर बोर्ड के अन्य सदस्यों के द्वारा जिला जिले बैकुंठपुर का निरीक्षण किया गया और यह जानकारी ली गई कि जिला जेल बैकुंठपुर में जातिगत भेदभाव या अन्य भेद भाव पूर्ण प्रथाएं अभी भी तो जेलों के अंदर नहीं हो रही हैं, निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश, जिलाधीश कोरिया ,पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा बंदियों को जेल में निरुद्ध रहने के दौरान मिलने वाले अधिकारों एवम मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई।यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी कैदियों को समय समय पर विधिक सेवाएं उपलब्ध कराए जाएं जिससे उनके साथ कोई भेदभाव न हो, निरीक्षण के दौरान जिला जेल से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर, बंदियों के बैरक, बंदियों के लिए जेल में बने शौचालयों की स्थिति और साफ सफाई की भी समीक्षा की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश,जिला धीश कोरिया ने बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की, बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए साथ ही जेल में स्थापित लीगल एड क्लिनिक में उपलब्ध सुविधा एवं लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया, निरीक्षण में विजिटर बोर्ड के सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रशांत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता, उप संचालक समाज कल्याण आलोक भवाल, जिला रोजगार अधिकारी उमेश पटेल (डिप्टी कलेक्टर) एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग एवम व्यापार केंद्र बैकुंठपुर एम बड़ा, विजिटिंग लायर अजय कुमार सिंह, उपस्थित रहे, एवं जेल अधिकार मित्र अजय राजवाड़े उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply