अमित शाह करेंगे भूमिपूजन इस साल से शुरू होंगी कक्षाएं…
रायपुर,19 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ को जल्द ही एक बड़ी शैक्षणिक सौगात मिलने जा रही है। नवा रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस का भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना से जुड़ी जानकारी देते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नवा रायपुर में विश्वविद्यालय के लिए 40 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है। इस आधुनिक विश्वविद्यालय के निर्माण पर लगभग ₹350 करोड़ की लागत आएगी।विशेष बात यह है कि भवन निर्माण कार्य के पूरा होने का इंतज़ार किए बिना, इसी शैक्षणिक सत्र (2025-26) से यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए एक ट्रांजिट कैंपस तैयार किया गया है, जिसका भी शुभारंभ अमित शाह अपने दौरे के दौरान करेंगे।
छत्तीसगढ़ में इस यूनिवर्सिटी की स्थापना से राज्य में फॉरेंसिक साइंस, अपराध अनुसंधान और न्यायिक विज्ञान की पढ़ाई और शोध के लिए नई संभावनाएँ खुलेंगी। यह संस्थान प्रदेश के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा और देश में कानून व्यवस्था से जुड़े अनुसंधान को भी नई दिशा देगा। इसके अतिरिक्त गृह मंत्री अमित शाह अपने दौरे में प्रशासनिक बैठकों की भी अध्यक्षता करेंगे, जिनके स्थान का निर्धारण जल्द किया जाएगा।इसके साथ ही,गृह मंत्री बस्तर के दौरे के दौरान जवानों से मुलाकात करेंगे और नक्सली हमले में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपंजे के परिजनों से भेंट करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur